KANPUR CRIME NEWS: कानपुर के कल्याणपुर में 4 दिन पहले घर से लापता हुए छात्र का शव कानपुर देहात की काकरमऊ नहर में शनिवार को उतराता मिला है। नहर में लापता छात्र के शव की जानकारी मिलने पर कल्याणपुर थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा काटा। परिजनों के हंगामा करने की जानकारी मिलने पर एसीपी विकास पांडे भारी पुलिस फोर्स के साथ थाने पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। KANPUR CRIME NEWS
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने युवती की बचाई जान
कम पड़ गए NIKAY CHUNAV कराने वाले अफसर
डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने जटिल ऑपरेशन कर बचायी किशोरी की जान
तीन दोस्तों से झगड़ा हुआ
कल्याणपुर के साहब नगर निवासी शिव नारायण शुक्ला पनकी रोड में पेठे का ठेला लगाते हैं। उनका बेटा रितिक शुक्ला (17) कल्याणपुर के कोचिंग सेंटर से कंप्यूटर कोर्स की पढ़ाई कर रहा था। 18 अप्रैल की सुबह कोचिंग के बाहर लेनदेन के विवाद को लेकर उसका तीन दोस्तों से झगड़ा हुआ। जिसके बाद रितिक लापता हो गया। दोपहर तक घर ने आने पर परिजनों ने बेटे की तलाश शुरू की, लेकिन कोई संपर्क ना हो पाने पर कल्याणपुर थाने में रितिक की गुमशुदगी दर्ज कराई और हत्या की आशंका जताते हुए तीनों दोस्तों के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की थी।KANPUR CRIME NEWS
छात्र के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया
कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस लापता छात्र की तलाश में जुटी थी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मृतक के तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।KANPUR CRIME NEWS
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी
कर्मियों से अभद्रता करने पर नगर निगम के केयर टेकर सुनील निगम बर्खास्त
BAGESHWAR DHAM HANUMANT KATHA CANCELED IN KANPUR
KANPUR : एक सीनियर IAS की पैरवी