Arti Pandey
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) की स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग (Department of Gynaecology and Obstetrics) के विशेषज्ञों ने मां और बच्चे की थमती सांसों को नया जीवनदान दिया। महिला का उन्नाव के जिला अस्पताल में सीजेरियन द्वारा प्रसव कराया जा रहा था। ऑपरेशन के दौरान प्लेसेंटा (नाल) बच्चेदानी से बुरी तरह से चिपक गई, जिसके चलते अत्याधिक रक्तस्राव हो गया। वहां के डॉक्टरों ने प्रयास किया, लेकिन खून बहना रोक नहीं सके। महिला को मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के जच्चा बच्चा अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने मां और बच्चे की जान बचाई।GSVM Medical College
जाने- महापौर पद की प्रत्याशियों की संपत्ति
KANPUR NIKAY ELECTION : इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने युवती की बचाई जान
उन्नाव निवासी पिंटू की पत्नी केतकी को प्रसव पीड़ा होने पर घरवालों ने जिला अस्पताल मं भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सीजेरियन किया। इस दौरान नाल कनाड़ी चिपकी होने के कारण बच्चेदानी से अत्यधिक रक्त बहने लगा।GSVM Medical College
डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने जटिल ऑपरेशन कर बचायी किशोरी की जान
डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। महिला की हालत बिगड़ती चली गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज के जच्चा बच्चा विभाग में रेफर कर दिया गया। मरीज का अत्यधिक रक्त वह चुका था, उन्हें प्रो. शैली अग्रवाल की यूनिट में भर्ती किया गया। प्रो. शैली अग्रवाल, डॉ. रशमी यादव, एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. नेहा मिश्रा और जूनियर रेजिडेंट्स की टीम द्वारा मरीज की बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन किया।GSVM Medical College
कब से शुरू हो रहा है पवित्र सावन का महीना? जानिए
जेल में बंद मन्नू रहमान का सपा से कटा टिकट
भाजपा ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी