KANPUR NEWS : बडे बडे बंगलों में रहने वाले साहब कभी पैदल गलियों और सडकों पर निकले तो उनको शायद वह हकीकत से रूबरू हो सकें। बीच चैराहों पर सांड का बैठ जाना, बच्चों के स्कूलों के बाहर इनका विचरण करना। कानपुर के काकादेव में सांड ने एक रिक्शा चालक की जान ले ली। दो सांड लड़ रहे थे। इसी बीच एक सांड सड़क किनारे सो रहे रिक्शा चालक के ऊपर गिर गया। सुबह रिक्शा चालक और लड़ाई में घायल सांड दोनों का शव पड़ा मिला। काकादेव थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि आवारा पशुओं ने रिक्शा चालक काे पटक-पटक कर मार डाला है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। KANPUR NEWS
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस के तीन कंट्रोलरूम
केडीए वीसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
डीएम विशाख जी ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट मेधावियों को किया सम्मानित
दो सांड लड़ रहे थे, एक ई-रिक्शा चालक पर गिर गया
काकादेव पुलिस ने मामले की जांच की तो CCTV फुटेज से सामने आया कि तड़के करीब तीन बजे दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान एक सांड पहले राजेश के ऊपर गिर गया। थोड़ी ही देर में राजेश की मौत हो गई। वहीं, थोड़ी देर बाद लड़ाई में घायल सांड ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।KANPUR NEWS
सिर और सीने में गंभीर चोट
मूल रूप से बहराइच के रायपुर गांव के रहने वाले विमल कुमार उर्फ राजेश मिश्रा (42) कानपुर में ई-रिक्शा चलाता था। रोज की तरह शुक्रवार रात वह काकादेव के ओम चौराहे पर ही ई-रिक्शे में फुटपाथ पर सो रहा था। सुबह ओम चौराहा पर राजेश और सांड दोनों मरे पड़े मिले। इलाकाई लोगों ने जहर देकर दोनों को मारने की बात कही।KANPUR NEWS
ईवीएम की गलतफहमियों को दूर करेगा मॉकपोल
भाजपा मेयर सीट को लेकर सांसद विधायक में बढी तकरार
सूडान से लौटे कामगारों ने सुनाई आपबीती
गर्मियों में करते है तांबे के बर्तन का इस्तेमाल, तो
सफाईकर्मी निकला महापौर पद की प्रत्याशी का प्रस्तावक