RAHUL PANDEY
नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सोमवार से स्ट्रांग रूम में कर्मचारी तैनात हो जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी अय्यर (District Election Officer Visakh G Iyer) ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी में कहा कि पीडब्ल्यूडी स्ट्रांग रूम के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करे। उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी के संबंध में बोर्ड लगाने को कहा, जिसमें स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए कि किस वार्ड की पोलिंग पार्टियां कहां से और किस वाहन से जाएंगी, ताकि अव्यवस्था न फैले। एडीएम फाइनेंस ने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
अब प्रशासन ‘चेतावनी बोर्ड’ लगाने को जागा
सांड ने रिक्शा चालक को मार डाला
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस के तीन कंट्रोलरूम
केडीए वीसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
डीएम विशाख जी ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट मेधावियों को किया सम्मानित
ये कैमरे चौबीस घंटे चालू रहेंगे। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी वापसी और मतगणना के दौरान मंडी प्रांगण में पानी का टैंकर, शौचालय आदि को व्यवस्था करें। सभी एसीएम को सोमवार से कर्मचारी तैनात करने को निर्देशित किया गया। बिटूर नगर पंचायत की मतगणना अलग होगी। इसके अलावा नगर पालिका बिल्हौर व शिवराजपुर की मतगणना बिल्हौर एवं नगर पालिका घाटमपुर की गणना घाटमपुर में को जाएगी निरीक्षण में एडीएम सिटी अतुल कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।