कानपुर के करौली सरकार (karauli sarkar) फिर चर्चा में आ गए हैं। करौली सरकार के आश्रम में नोएडा के व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बिधनू थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आश्रम के मीडिया कोऑर्डिनेटर बृजेंद्र सिंह ने भी पोस्टमॉर्टम हाउस में बताया कि वह अपने किसी नजदीकी के अंतिम संस्कार में आए हैं। बाद में मामला खुला तो आश्रम के सभी कर्मचारी और सेवादार वहां से चुपचाप भाग निकले। Karauli Sarkar
जज ने मुंशी प्रेमंचद की कहानी बड़े भाई साहब का जिक्र किया
KANPUR NEWS: ‘करौली बाबा’ पर FIR दर्ज
करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया का आपराधिक इतिहास
कानपुर हिंसा में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को जमानत
करौली सरकार’ ने बढ़ाई फीस, मीडिया की एंट्री पर भी पाबंदियां
करौली गांव स्थित संतोष सिंह भदौरिया के करौली सरकार आश्रम में ग्रेटर नोएडा एनएसजी अपार्टमेंट निवासी देवेंद्र सिंह भाटी (56) आए हुए थे। एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर देवेंद्र सिंह भाटी तीन दिन पहले आश्रम आए थे। पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कि जाएगी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग ग्रेटर नोएडा से कानपुर आए। मीडिया से उन्होंने बताया कि शाम को फोन पर बात हुई थी, तब तो सब कुछ ठीक था। अचानक कैसे हो गया। हमें मौत पर संदेह है। परिजनों के मुताबिक, देवेंद्र भाटी पूरी तरह से स्वस्थ्य थे। सब कुछ ठीक था। फोन पर बातचीत के दौरान भी उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। इसके चलते उनकी मौत पर संदेह है। परिजनों की मांग पर ही वीडियोग्राफी के साथ ही तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। परिजनों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।
स्ट्रांग रूम में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
अब प्रशासन ‘चेतावनी बोर्ड’ लगाने को जागा
सांड ने रिक्शा चालक को मार डाला
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस के तीन कंट्रोलरूम
केडीए वीसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
अंदर से बंद था कमरा
आश्रम के मीडिया प्रभारी अजय यादव ने बताया कि देवेंद्र भाटी अक्सर आश्रम में रुककर योग करते थे। सुबह देवेंद्र भाटी टहल कर वापस अपने कमरे में पहुंचे और कमरे को अंदर से बंद कर लिया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो बाबा के सेवादारों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया।
लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सेवादारों ने कमरे के रोशन दान से झांक कर देखा तो वह बेड पर औंधे मुंह पड़े हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल फोरेंसिक टीम को कमरे से कोई अहम सुराग नहीं मिला है।