RAHUL PANDEY
निकाय चुनाव का प्रथम चरण पूरा हो गया है। अब दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं। शनिवार को कानपुर दौर पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार के पहले दंगाइयों का प्रदेश में बोलबाला रहता था, आप लोगों ने सपा, बसपा और कांग्रेस को आईसीयू में भेज दिया है। इन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है, इनका सूपड़ा साफ करना है। कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। अखिलेश यादव का यूपी से मोहभंग हो चुका है। उनकी पार्टी को कर्नाटक में कोई जानता नहीं है।
KANPUR कमिश्नर और डीएम ने दौरा किया
KANPUR NEWS : कॉन्स्टेबल पत्नी को दोस्त के साथ पकड़ा
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी बलवा के आरोप में बरी
मंच पर चढ़ने को लेकर कार्यकर्ता से भिड़ गए
कानपुर के साकेत नगर स्थित मंदाकिनी होटल में डिप्टी सीएम को पिछड़ा वर्ग सामाजिक सम्मेलन की अध्यक्षता करनी थी, लेकिन मंच पर चढ़ने को लेकर भाजपा संगठन में मंत्री संजय कटियार मंच पर चढ़ने को लेकर कार्यकर्ता से भिड़ गए। आयोजक भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी कुशवाहा और जिलाध्यक्ष ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को शांत कराया।
आश्रम में नोएडा के व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत
स्ट्रांग रूम में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
अब प्रशासन ‘चेतावनी बोर्ड’ लगाने को जागा
सांड ने रिक्शा चालक को मार डाला
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस के तीन कंट्रोलरूम
केडीए वीसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
वो हनुमान को क्या मानेंगे
कहा कि पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस चुनाव को हल्के में मत लेना। ये चुनाव मोदी को फिर से पीएम बनाने का चुनाव है। आप जनता ने ही बीजेपी का वनवास खत्म करने का काम किया था। बजरंग बली जी की गदा कर्नाटक से चल चुकी है। भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले बताएं कि जो राम को नहीं मानते वो हनुमान को क्या मानेंगे। चुनाव तक आप लोग स्वयं प्रत्याशी बनकर घर-घर जाएं। डिप्टी सीएम ने कानपुर के 2 प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन किए। सबसे पहले वे शास्त्री नगर स्थित काली मठिया मंदिर पहुंचे, इसके बाद उन्होंने रावतपुर गांव स्थित रामलला मंदिर के दर्शन किए।