RAHUL PANDEY
पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) में गोलमाल होते रहते हैं। नौकरी और साख बचाने की बात हो तो कुछ भी घालमेल किया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी में तैनात एक सिपाही का है। वहां तैनात सिपाही ने मैगजीन थाने में जमा करा दी जो कुछ दिनों पहले चोरी हुई थी। जब पोलपट्टी खुली तो अफसर भी नौकरी बचाने में लग गए। सिपाही को निलंबित कर दिया गया। डीसीपी दक्षिण सलमान ताज पाटिल (DCP South Salman Taj Patil) बताते हैं कि सिपाही की मैगजीन चोरी हो गई थी। जीआरपी (GRP) ने चोरी गई मैगजीन कोयंबटूर से बरामद की, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी मिली। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई के लिए जांच एसीपी बाबूपुरवा को सौंपी गई है।
मुरादाबाद SDM के ड्राइवर की हत्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का विपक्षियों पर हमला
KANPUR कमिश्नर और डीएम ने दौरा किया
क्या है पूरा मामला
कमिश्नरेट के बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी में तैनात सिपाही रवि कुमार पहली जून को चुनाव ड्यूटी में झांसी गया था। जहां से मतदान संपन्न कराने के बाद वह वापसी के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था प्लेटफार्म पर सोने के दौरान चोर ने उसका बैग पार कर दिया। जिसमें इंसास की मैग्जीन, वर्दी आदि थे। जागने पर बैग गायब होने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने लौटकर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार को इसकी जानकारी देकर उच्चाधिकारियों से न बताने का आग्रह किया। सूत्रों के मुताबिक इसी बीच सिपाही ने असलहा और मैगजीन थाने में जमा कर दी। झांसी जीआरपी ने एक चोर गिरोह को चेन्ई के कोयंबटूर से पकड़ा। गिरोह के पास से बरामद हुए माल में सिपाही का बैग भी बरामद हुआ। जिसमें उसकी वर्दी और मैगजीन भी मिली। जीआरपी ने बैज पर लगे पीएनओ के आधार पर सिपाही की तलाश करते हुए बिधनू थाने पहुंची। जहां मैगजीन नंबर के आधार पर पता किया तो वह असलहा रवि कुमार को आखिरी बार दिए जाने की बात सामने आई। (KANPUR Police Commissionerate)
KANPUR NEWS : कॉन्स्टेबल पत्नी को दोस्त के साथ पकड़ा
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी बलवा के आरोप में बरी