RAHUL PANDEY
निकाय चुनाव (NIKAY ELECTION) के मतदान का दूसरा चरण 11 मई को है। कानपुर (KANPUR) में भी इस तारीख को मतदान किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने के लिए तीन राज्यों से इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मंगवाया है। यह ईवीएम बिहार, आसाम और पंजाब से लाया गया है, जिसे कड़ी निगरानी के बीच रखवाया गया है। साथ ही चार अलग-अलग रंगों में बैलेट पेपर को प्रिंट कराया गया है। जिसे प्रत्याशियों के हिसाब से ईवीएम पर लगाया जाएगा. जिसमें महापौर के ब्लू बैलेट पेपर और पार्षद के लिए पिंक पेपर का इवीएम पर इस्तेमाल किया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसके द्विवेदी ने बताया कि बैलेट पेपर प्रिंट होकर आ गए हैं, अलग-अलग चार रंगों के बैलेट पेपर हैं. इसमें ग्रीन, व्हाइट, पिंक और ब्लू शामिल है। इन बैलेट पेपर को आरओ को दिया जा रहा है।KANPUR NIKAY ELECTION
चोरी मैगजीन के गोलमाल में सिपाही निलंबित, पढें पूरा मामला
मुरादाबाद SDM के ड्राइवर की हत्या
चार रंगों से होगा चुनाव
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (assistant district election officer) ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली से 2.13 लाख बैलेट पेपर प्रिंट होकर आ चुके हैं, जोकि अलग-अलग चार रंगों में प्रिंट कराया गया है। इसमें ग्रीन, ब्लू, व्हाइट और पिंक कलर का बैलेट पेपर शामिल है। नगर निगम वाले बैलेट पेपर को सभी आरओ को मुहैया करा दिया गया है। इनमें पार्षद और सदस्य पद के लिए पिंक कलर का बैलेट पेपर यूज किया जाएगा। जबकि महापौर के लिए ब्लू कलर का बैलेट पेपर यूज होगा। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए व्हाइट और नगर पालिका अध्यक्ष के लिए ग्रीन बैलेट पेपर का यूज किया जाएगा। KANPUR NIKAY ELECTION
56,064 बैलेट पेपर
राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को मतदान का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. सभी ईवीएम पर प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ बैलेट पेपर चस्पा किया जाएगा। ईवीएम के लिए 56,064 बैलेट पेपर छापने के लिए दे दिए गए हैं। इसके साथ ही नगर पालिका घाटमपुर और बिल्हौर में 76 हजार और 39,200 बैलेट पेपर की जरूरत है। जबकि नगर पंचायत बिठूर और शिवराजपुर में 21,400 और 21,200 पेपर की जरूरत है। KANPUR NIKAY ELECTION
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का विपक्षियों पर हमला
KANPUR कमिश्नर और डीएम ने दौरा किया
10 परसेंट ज्यादा बैलेट पेपर
यह बैलेट पेपर और सदस्य के लिए अलग-अलग बांटे जाएंगे. जिसके बाद कुल जरूरी बैलेट पेपर की संख्या 2,13,864 है। अभी तक प्रशासन के आंकड़ों में यह गिनती करीब 1.47 लाख थी, जो सटीक आंकलन के बाद बढ़ गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटिंग के लिए जितने बैलेट पेपर की आवश्यकता होती है उससे 10 प्रतिशत अधिक मतपत्र मंगवाए जाते हैं. दिल्ली से बैलेट पेपर सप्ताह भर पहले आ गए थे। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन होने के बाद अब इन्हें आरओ को दे दिया गया है। KANPUR NIKAY ELECTION
प्रत्याशी————-कलर
महापौर————-ब्लू
पार्षद, सदस्य———पिंक
नगर पालिका अध्यक्ष—-ग्रीन
नगर पंचायत अध्यक्ष—-व्हाइट
हाईलाइट्स
– 181 वार्डों की संख्या
– 562 पोलिंग सेंटर
– 1834 पोलिंग बूथ
– 22.87 कुल वोटर्स
– 47 परसेंट महिला वोटर्स
– 53 परसेंट पुरुष वोटर्स
– 11 शहरों से मंगाई ईवीएम
– 10326 बैलेट यूनिट
– 6027 कंट्रोल यूनिट
KANPUR NEWS : कॉन्स्टेबल पत्नी को दोस्त के साथ पकड़ा
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी बलवा के आरोप में बरी