कानपुर के वरिष्ठ फिजियोथिरेपिस्ट डॉ. उमेश चंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश के पहले एफडीएम थिरेपिस्ट (FDM therapist) बन गए हैं। यूरोपियन फशियल डिस्टॉर्शन मॉडल एसोसिएशन (जर्मनी) के इंटरनेशनल इंस्ट्रक्टर डॉ थ्रोस्टन फिशर के सुपरविजन में डॉ उमेश ने एफडीएम की परीक्षा मुंबई में उत्तीर्ण कर ली है। एफडीएम मैन्युअल थिरेपी की एक ऐसी विधा है, जिससे जोड़ों व मांसपेशियों की जटिल से जटिल दिक्कतों को आसानी से दूर किया जा सकता है। डॉ. मिश्रा के अनुसार देश भर में अभी तक केवल 14 फिजियोथिरेपिस्ट एफडीएम सर्टिफाइड हो पाए हैं। इस विधा का प्रसार करेंगे, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे। डॉ. उमेश फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (FIJA) के मेडिकल विंग में प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।
पीएम NARENDRA MODI जून में करेंगे तीन रैलियां
सभी चुनावों के लिए एक मतदाता सूची बनाएगा राज्य निर्वाचन आयोग
सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई के हजारों वोट किसको पड़ गए !
कौन से वार्ड ने किस प्रत्याशी ने मारी बाजी