Advertisements
#Delhi : फिर शुरू हुई सीलिंग , कई फैक्ट्रियां और दुकानें सील
AGENCY
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर इन दिनों पूरी #Delhi में अतिक्रमण के खिलाफ जमकर कार्रवाई हो रही है और इस बीच बीते कुछ दिनों से बंद सीलिंग बुधवार से फिर शुरू हो गई. बुधवार को दिल्ली एमसीडी ने बड़े पैमाने पर सीलिंग अभियान चलाया. नॉर्थ एमसीडी में सबसे ज्यादा 24 संपत्तियां सील की गईं. इनमें रोहिणी में फुटपाथ पर बने 8 फूड जॉइंट भी शामिल रहे.
अवैध फैक्ट्रियों और दुकानों की सीलिंग
- इसके अलावा ईस्ट एमसीडी ने भी बुधवार को अवैध फैक्ट्रियों और दुकानों की सीलिंग की. विश्वास नगर और गांधी नगर में अवैध रूप से चल रही 4 फैक्ट्रियों को सील किया गया.
- योजना विहार में रिहायशी इलाके में चल रहे स्पा और सैलून को सील किया तो वहीं कृष्णा नगर, पांडव नगर, शाहदरा, मानसरोवर पार्क में 14 बेसमेंट सील किए गए.
- इसके अलावा बाबरपुर में कंवर्जन चार्ज ना जमा कराने पर 10 दुकानों को सील किया गया.
- SEALINGEसीलिंग की कार्रवाई साउथ एमसीडी के इलाकों में भी चली जहां बुधवार को सीआर पार्क में 7 संपत्तियों समेत वसंत कुंज में एक संपत्ति को सील किया गया.
अतिक्रमण पर भी चला बुलडोजर
- अतिक्रमण और अवैध तरीके से पार्क वाहनों के खिलाफ बुधवार को भी कार्रवाई हुई.
- मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद एमसीडी की टीम बुधवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची और फुटपाथ पर बने अतिक्रमण पर हथौड़ा चलाया और दुकानों के ऊपर लगे होर्डिंग्स को जेसीबी की मदद से हटाया.
- इस कार्रवाई का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया .
- इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
Loading...