आयुर्वेद और प्राकृतिक औषधियों से उत्पाद बनाने का दावा करने वाली कंपनी पतंजलि (Patanjali) पर अपने शाकाहारी प्रोडक्ट में ‘मांसाहार सामग्री’(non vegetarian food) इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. दिल्ली की एक वकील साशा जैन (Sasha Jain) ने इस आरोप के साथ पतंजलि को नोटिस भेजा है. वकील का कहना है कि पतंजलि ने दिव्य दंत मंजन में ‘कटलफिश का इस्तेमाल’ (Cuttlefish) किया है, जबकि मंजन की पैकेजिंग पर कंपनी ने हरा साइन लगाया है, जो प्रोडक्ट के पूरी तरह से शाकाहारी होने का साइन है.
सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की गला घोटकर हत्या
हिमांशू गुप्ता SDM घाटमपुर, अमित गुप्ता को ACM 6 बनाया गया
लॉयर शाशा जैन (Lawyer Shasha Jain) ने पतंजलि को लीगल नोटिस भेजकर उस पर अपने वेजिटेरियन प्रोडक्ट में नॉनवेज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. टि्वटर पर अपनी चिंताओं को जाहिर करते हुए शाशा ने लिखा है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट में वेजिटेरियन चीजें इस्तेमाल करने का दावा करती है, लेकिन उसके दिव्य दंत मंजन (Divya Dant Manjan) में समुद्र फेन (कटलफिश) का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कंपनी से कानूनी नोटिस (legal notice) के जरिये स्पष्टीकरण भी मांगा है.
टि्वटर पर किया पोस्ट, भड़क उठे यूजर
शाशा जैन ने अपने आरोपों और लीगल नोटिस को ट्विटर पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- पतंजलि को लीगल नोटिस भेजा है और अपने उत्पाद दिव्य दंत मंजन में समुद्र फेन का इस्तेमाल किए जाने पर जवाब मांगा है, जबकि इस प्रोडक्ट पर कंपनी ग्रीन लेबल लगाकर बेचती है. यह उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन है. साथ ही यह पतंजलि प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने वाले बड़ी संख्या में शाकाहारी उपभोक्ताओं की भावनाओं से भी खिलवाड़ है. उन्होंने लीगल नोटिस की कॉपी भी शेयर की है.
जैन ने लिखा कि जब कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को वेजिटेरियन प्रोडक्ट बताकर इसकी मार्केटिंग करती है तो इसमें नॉनवेज चीजों का इस्तेमाल करना उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन है.
कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
11 मई को भेजे इस नोटिस में कंपनी से 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है. अगर कंपनी ने इस पर स्पष्टीकरण नहीं दिया तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. एडवोकेट की तरफ से टि्वटर पर अपलोड कंपनी के प्रोडक्ट में साफ लिखा है कि उसमें समुद्र फेन (Sepia Officinalis) का इस्तेमाल किया गया है.
आखिर क्या है समुद्र फेन
समुद्र में पाई जाने वाली कटल फिश (Cuttlefish) जब मर जाती है तो उसकी हड्डियां पानी में घुलकर सतह पर तैरने लगती हैं. यह एक तरह से एनीमल प्रोडक्ट है. जब ज्यादा कटल फिश की हड्डियां सतह पर आ जाती हैं तो दूर से देखने में यह झाग या फेना की तरह दिखती हैं. इसी कारण इसे समुद्र फेन कहते हैं. कई बार यह बहकर किनारे पर भी आ जाते हैं. मछुआरे इस फेन को इकट्ठा कर लेते हैं और उसे सुखाकर बेचते हैं. इसका इस्तेमाल पेंटिंग, स्कल्पचर और मेडिसिन में किया जाता है.
विकास कार्य की बैठक में डीएम विशाख जी सख्त
KANPUR NEWS : बिरहाना रोड में नकली दवा की सूचना पर छापा
मेन रोड में व्यापारी पर ताबडतोड फायरिंग कर लूट
लाइसेंस लेना होगा स्पा और मसाज सेंटरों को तेल-दवा के लिए
भाजपा मिशन 2024, मिस्ड कॉल से महासंपर्क अभियान
दीपावली में 82 नमूने लिए 40 फेल, महीनों बाद आई रिपोर्ट
शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, दूसरी बार प्रमिला पांडेय लेंगी शपथ