Shankh Puja: शंख को माता लक्ष्मी का रूप माना गया है। इसलिए शंख (Shankh) को पूजा स्थान में उसी आदर के साथ पूजा जाना चाहिए। जिस आदर के साथ भगवान का पूजन किया जाता है। पूजन के समय रोजाना घर में शंख बजाना चाहिए। घर में शंख ध्वनि का गुंजन सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।
29 या 30 मई को मनाई जाएगी गंगा दशहरा?
कब से हो रहा है शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ? जानिए…
कैसे करें शंख की पूजा
शंख (Shankh) की पूजा करने का एक विशेष विधान है जिसका ध्यान रखा जाना जरूरी है। सबसे पहले स्नान कर साफ सुथरे कपड़े पहनें। उसके बाद एक पात्र में शंख को दूध, गंगाजल आदि से स्नान करवाएं। साफ कपड़े से पोंछ कर दूध तथा केसर मिश्रित घोल से शंख पर श्री एकाक्षरी मंत्र लिखे और उसे ताम्बे अथवा चांदी के पात्र में स्थापित कर दें। अब इस पर रोली अक्षत और सफेद पुष्प चढ़ाएं फिर धूप और घी का दीपक जलाएं। इसके बाद सच्चे मन से शंख का ध्यान करें।
शंख पूजन के बाद करें ये काम
पूजा के समय शंख (Shankh) में भरकर रखा गया जल का आरती के बाद छिड़काव करने से शारीरिक व मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, जीवन में सौभाग्य का उदय होने लगता है।
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
इन बातों का रखें ध्यान
शंख (Shankh) के अंदर जल भरकर नहीं रखना चाहिए। शंख को धरती पर भी नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा एक साफ कपड़ा बिछाकर रखें। पूजन के समय शंख में जल भरकर रखा जा सकता है। शंख को पूजा के स्थान पर रखते समय खुला हुआ भाग ऊपर की ओर होना चाहिए। इसे हमेशा भगवान विष्णु, लक्ष्मी या बाल गोपाल की मूर्ति के दाहिनी ओर रखें।
धन की प्राप्ति के लिए करें ये काम
धन की प्राप्ति के लिए शंख (Shankh) को 108 चावल के दानों के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में स्थापित करें। इससे आर्थिक स्थिति में लाभ होता है।
डीएम विशाख जी ने एनएच-91 के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
कलेक्ट्रेट में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन
आईएएस अफसर का खेल, नियम ताक पर रख दिया चहेती कंपनियों को काम
हैलट में रूमेट्रोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन