कानपुर। एलाइंस क्लब इंटरनेशनल व फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (FIJA) के संयुक्त तत्वावधान में ऑस्टियोपैथी एवं काइरोप्रेक्टिक कैम्प का आयोजन (Organization of osteopathy and chiropractic camp) रविवार को डीपीएस इंटर कॉलेज, नवाबगंज में किया गया। कैम्प में काइनेटिक्स सेंस एकेडमी का भी सहयोग रहा। इसमें वरिष्ठ फिजियोथिरेपिस्ट डॉ. उमेश चंद्र मिश्रा व उनकी टीम ने हड्डी, जोड़ों, स्पाइन व मांसपेशियों की दिक्कतों से ग्रसित लोगों का इलाज किया। लोग दर्द से पीड़ित आए थे, लेकिन जब लौटे तो सबके चेहरों पर मुस्कान थी।
कहीं आपकी प्लेट में रखा आम भी आर्टिफिशियल तो नहीं? जानें
KANPUR: मंदिर में पुजारी ने किया सुसाइड
पूजा घर में शंख रखने के नियमों का रखें ध्यान
एलायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव शुक्ला ने कहा कि क्लब जनहित के कार्यों को कराने के लिए प्रतिबध्द है। फिजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शान्तनु चैतन्य ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के कैम्प लोकनीति के तहत कराए जा रहे हैं और उनका संगठन पूरे प्रदेश व अन्य राज्यों में भी लोककल्याण के लिए कार्य कर रहा है। इस तरह के कैम्प आगे भी होते रहेंगे। प्रमुख रूप से एलायंस क्लब के प्रमुख पदाधिकारी पीके त्रिपाठी, किरण शुक्ला, आशू टंडन, लोकेश शर्मा, फिजा के प्रदेश समन्वयक संजय मौर्या, प्रदेश सचिव जितेंद्र सोनकर, आनंद प्रकाश, डॉ. नरेंद्र पांडेय, डॉ. पंकज यादव, अवंतिका शुक्ला, कॉलेज के प्रधानचार्य नंद किशोर मिश्र, अमित त्रिपाठी, समीर सत्संगी, कमल मिश्रा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
29 या 30 मई को मनाई जाएगी गंगा दशहरा?
कब से हो रहा है शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ? जानिए…