Guru Pushya Yoga 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन इस वर्ष के दूसरे गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yoga) का निर्माण हो रहा है। बता दें कि यह योग 25 मई 2023, गुरुवार के दिन सुबह 05:26 से शाम 05:55 तक रहेगा। धार्मिक मान्यता है कि गुरु पुष्य योग में पूजा-पाठ, स्नान, दान और खरीदारी करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है। साथ ही जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं। शास्त्रों में गुरु पुष्य योग के सन्दर्भ में कुछ नियम और विधि बताए गए हैं, जिनका पालन करने से साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। Guru Pushya Yoga 2023
UP : 18 शहरों में हीटवेव अलर्ट
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
पूजा विधि
ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि गुरु पुष्य योग के दिन पीले रंग का वस्त्र जरूर धारण करें। साथ ही हो सके तो नहाते समय पानी में एक चुटकी हल्दी जरूर मिला लें। स्नान-ध्यान के बाद विधिवत देवी-देवताओं की उपासना करें और दीप प्रज्वलित करें। जो लोग गुरुवार का व्रत रखते हैं, वह इस दौरान व्रत का संकल्प लें। फिर प्रदोष काल में घी का दीपक जलाएं और कनक धारा यंत्र की विधि-विधान से पूजा करें। इस दौरान पीला फूल, हल्दी, धूप-दीप इत्यादि अर्पित करें। अंत में कनक धारा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। Guru Pushya Yoga 2023
स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत
ऑस्टियोपैथी एवं काइरोप्रेक्टिक कैम्प का आयोजन
नियम
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि गुरु पुष्य योग के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती है। इस दिन को पूजा-पाठ अथवा कोई नया काम शुरू करने के लिए इस दिन को शुभ माना जाता है। लेकिन इस योग की अवधि में विवाह न करें। इसका प्रभाव पूरे वंश पर पड़ता है। Guru Pushya Yoga 2023
KANPUR: मंदिर में पुजारी ने किया सुसाइड
पूजा घर में शंख रखने के नियमों का रखें ध्यान
कहीं आपकी प्लेट में रखा आम भी आर्टिफिशियल तो नहीं? जानें
मिलता है लाभ
गुरु पुष्य योग को धनतेरस के समान फलदायी माना जाता है। इसलिए इस दिन सोना-चांदी, घर, जमीन, वाहन इत्यादि की खरीदारी को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस विशेष दिन पर निवेश करने से भी विशेष लाभ मिलता है। Guru Pushya Yoga 2023
29 या 30 मई को मनाई जाएगी गंगा दशहरा?
कब से हो रहा है शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ? जानिए…