RAHUL PANDEY
कानपुर (kanpur) के समग्र विकास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक फिर से विवादों में है। मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने सांसदों और विपक्षी विधायकों के शामिल न होने के सवाल पर कहा कि सूचना देना हमारा काम है, किसी को निमंत्रण देना हमारा काम नहीं है। इसके बाद से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने वीडियो (VIDEO) जारी कर विकास कार्यों की बैठक को लेकर कई सवाल खड़े किए।
UP : 18 शहरों में हीटवेव अलर्ट
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
जो बड़े पदों पर आसीन हैं, उनके दिल छोटे हो गए
विधानसभा अध्यक्ष की बैठक को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (MLA Amitabh Bajpai) ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने महाना को नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि निकाय चुनाव के बाद से बड़े पदों पर आसीन लोगों के दिल छोटे हो गए हैं। बैठक को लेकर कोई सूचना भी नहीं दी गई। हालांकि जब उन्हें किसी और माध्यम से सूचना मिली तो कमिश्नर कैंप ऑफिस पहुंचे।
सपा विधायक ने आगे कहा कि बैठक में बड़े-बड़े विकास कार्यों पर चर्चा होती है, लेकिन कानपुर की बड़ी समस्या पेयजल, सड़क, नाली, सीवर आदि बड़े मुद्दों पर कोई बात नहीं की जाती है। बैठक में जिन भी मुद्दों पर चर्चा होती है, उन पर कोई कार्य भी नहीं किया जाता है। बैठक में भाजपा (BJP) के दोनों सांसद नहीं पहुंचे थे, लेकिन दोनों सपा विधायक पहुंचे हैं।
ऑस्टियोपैथी एवं काइरोप्रेक्टिक कैम्प का आयोजन
18 नवंबर को भी नहीं पहुंचे थे सांसद
18 नवंबर 2022 को भी विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) रहते हुए सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने बैठक बुलाई थी। इसको भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने खुलकर विरोध किया था और मीटिंग में भी नहीं पहुंचे थे। इसको लेकर सांसद ने कमिश्नर को पत्र भी लिखकर आपत्ति जताई थी कि बैठक बुलाने का अधिकार सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) के पास नहीं है।
बैठक में भाजपा विधायक हुए शामिल
कानपुर शहर की विकास परियोजनाओं की गति और स्थिति का जायजा लेने के लिए 3 माह में एक बार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की जाती है। बैठक में महापौर प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, स्वप्निल वरुण, अभिजीत सिंह सांगा, सलिल विश्नोई सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर (Commissioner Raj Shekhar), डीएम विशाख जी अय्यर (DM Vishakh ji), केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, केस्को एमडी सैमुअल पी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand), सीडीओ सहित अन्य आलाधिकारी शामिल हुए।
इन विकास कार्यों पर हुई चर्चा
बैठक में डिफेंस कॉरिडोर, रिंग रोड, ट्रांसगंगा सिटी, लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे, रामादेवी एलिवेटेड रोड, मेगा लेदर क्लस्टर इंडस्ट्रीज, न्यू कानपुर सिटी, सरसैया घाट पुल निर्माण, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, करबिगवां पुल, कांशीराम आवास योजना सहित तमाम योजनाओं पर चर्चा की गई।
ये भी है नाराजगी की बड़ी वजह
निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में महापौद पर की टिकट को लेकर भी दोनों के बीच अंतरकलह तेज हो गई है। सांसद अपनी बेटी नीतू सिंह को टिकट दिलाने के प्रयास में थे, लेकिन सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने पैरवी कर प्रमिला पांडे को टिकट दिलाने में कामयाब हो गए थे। इसके बाद से ही सांसद पचौरी लगातार नाराज चल रहे हैं। महाना गुट की मानें तो पचौरी गुट ने उन्हें महापौर का चुनाव हराने में खूब भितरघात की है।
कहीं आपकी प्लेट में रखा आम भी आर्टिफिशियल तो नहीं? जानें
29 या 30 मई को मनाई जाएगी गंगा दशहरा?
कब से हो रहा है शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ? जानिए…