KANPUR NEWS : कानपुर के किदवई नगर में बैंक रिकवरी एजेंटों (bank recovery agents) ने एक प्रेगनेंट महिला को बीच चौराहा रोक कर स्कूटी छीन ली। विरोध करने पर महिला के पति और उनके साथियों को पीटा। महिला के पति रिकवरी एजेंटों के खिलाफ किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके चंद घंटे बाद ही रिकवरी एजेंटों ने भी पुलिस से साठगांठ करके महिला के पति व सहयोगियों के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी।KANPUR NEWS
KANPUR NEWS : एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां तेज
UPSC टॉपर इशिता किशोर का इंटरव्यू वायरल
बदले या अपने अकाउंट में जमा करें अनलिमिटेड
व्रत करते समय इन नियमों का जरूर करें पालन
वीडियो वायरल, पुलिस पर गंभीर आरोप
किदवई नगर शारदा अपार्टमेंट निवासी सुधीर दीक्षित ने बताया कि उनकी तीन महीने की गर्भवती पत्नी सोमवार दोपहर को दीप चौराहा साकेत नगर स्थित एक शॉपिंग मॉल गई थीं। इस दौरान सात-आठ लोग आए और अभद्रता व गाली-गलौज करते हुए जबरन स्कूटी की चाबी छीन ली। इसके बाद स्कूटी लेकर चले गए और कहा जो भी बात करनी हो साकेत नगर के मंगलम मार्केट आ जाना। महिला के पति और उनके साथी रवि वहां पहुंचे तो रिकवरी एजेंटों ने रवि को जमकर पीटा।KANPUR NEWS
गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
सुधीर दीक्षित की तहरीर पर बैंक के सात-आठ रिकवरी एजेंटों के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौज समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन अगले दिन मंगलवार को रिकवरी एजेंटों ने पीड़ित के खिलाफ ही अपने ऑफिस की एक महिला कर्मचारी से छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में क्रॉस एफआईआर दर्ज करा दी।KANPUR NEWS
विकास की समीक्षा बैठक से दोनों सांसद नदारद, विधानसभा अध्यक्ष बोले
UP : 18 शहरों में हीटवेव अलर्ट
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि…
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि क्रॉस एफआईआर क्यों दर्ज की गई और थाना प्रभारी की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच के बाद अगर गलत एफआईआर को स्पंज कर दिया जाएगा।KANPUR NEWS
ऑस्टियोपैथी एवं काइरोप्रेक्टिक कैम्प का आयोजन
कहीं आपकी प्लेट में रखा आम भी आर्टिफिशियल तो नहीं? जानें
क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दी
सुप्रीम कोर्ट के वाहनों को खींचने पर प्रतिबंध के बाद भी रिकवरी एजेंटों के गैंग ने बीच सड़क गर्भवती महिला को रोककर स्कूटी को छीन लिया। विरोध करने पर अपने ऑफिस में जमकर पीटा। किदवई नगर थाने की पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाए पीड़ित पर ही क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दी है। पीड़ित ने यह आरोप लगाते हुए डीसीपी साउथ से पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही मारपीट का वीडियो भी सौंपा है। डीसीपी ने पूरे मामले की जांच एडीसीपी को दी है।KANPUR NEWS
29 या 30 मई को मनाई जाएगी गंगा दशहरा?
कब से हो रहा है शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ? जानिए…