ARTI PANDEY
चकेरी के कांशीराम कॉलोनी (Chakeri Kanshi Ram Colony) निवासी 7 साल के नाबालिग ने मोहल्ले में रहने वाली 3 साल की दलित बच्ची से 22 मई को दुष्कर्म का प्रयास किया था। पूछताछ और जांच में सामने आया कि रेप का प्रयास ही नहीं बच्ची के चीखने पर उसे कई बार जमीन पर पटक भी दिया। उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। इसके चलते बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। हैलट के बाल रोग विभाग में उसका इलाज चल रहा है। उधर चकेरी पुलिस (Chakeri POLICE) बगैर दस्तावेज के उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया तो वापस भेज दिया गया। अब बुधवार को दोबारा पेश किया जाएगा। बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की तो एसीपी अमरनाथ और थाना प्रभारी रत्नेश सिंह दंग रह गए। पांच सवालों के जवाब ने उन्हें झकझोर कर रख दिया।
बैंक के रिकवरी एजेंटों की गुंडागर्दी
KANPUR NEWS : एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां तेज
UPSC टॉपर इशिता किशोर का इंटरव्यू वायरल
बदले या अपने अकाउंट में जमा करें अनलिमिटेड
व्रत करते समय इन नियमों का जरूर करें पालन
पांच सवालों के जवाब…।
सवाल: बच्ची को प्लॉट में लेकर कैसे पहुंचे…?
जवाब: बच्ची को खिलाने के बहाने लिया और फिर साइकिल से प्लॉट तक ले गए।
सवाल: बच्ची को खाली प्लॉट पर क्यूं ले गए थे…?
जवाब: मोबाइल में गंदी पिच्चर देखी थी, मोहल्ले के लड़के गंदीबात करते थे। मेरे घर आने वाले अंकर भी मेरे साथ गंदीबात करते हैं। मुझे भी ये सब करने का मन हो रहा था इसलिए बच्ची को घर से उठा लिया था।
सवाल: बच्ची के शरीर में चोट के निशान कैसे हैं…?
जवाब: बच्ची रोने और चिल्लाने लगी तो उसे जमीन में पटक दिया और फिर मुंह दबाया था…?
सवाल: बच्ची को पटक कर क्यों भागे
जवाब: मुझे बच्ची के साथ गंदीबात करते हुए एक आंटी ने देखा और शोर मचा दिया था। पकड़े जाने के डर से बच्ची को जमीन में पटक दिया और भाग निकला था। बार-बार चिल्ला रही थी तो आंटी ने देखा इसलिए गुस्से में पटक दिया।
सवाल: बच्ची के साथ ये सब करने के बाद कहां भाग गए थे…?
जवाब: मुझे लगा कि अब मोहल्ले के लोग और अम्मी-अब्बू अब हमको बहुत मारेंगे। इसलिए हम घर के आसपास ही घूम रहे थे। एक पार्क में काफी देर तक बैठे थे। शाम होने लगी तो लगा कि सब शांत हो गया होगा और फिर घर लौटे।
विकास की समीक्षा बैठक से दोनों सांसद नदारद, विधानसभा अध्यक्ष बोले
UP : 18 शहरों में हीटवेव अलर्ट
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
बच्ची की हालत गंभीर
बाल रोग विभाग के प्रभारी डॉ. यशवंत राव और डॉ. पाविका लाल की देखरेख में इलाज चल रहा है। बच्ची की हालत गंभीर होने के चलते उसे हैलट के बाल रोग विभाग में एडमिट कराया गया है। तीन साल की बच्ची को पटकने से उसके सिर और शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान आए हैं। उसे दो दिन से होश नहीं आया है। पांच मिनट के लिए एक बार होश आया और मम्मी-मम्मी कहते हुए बेहोश हो गई। सिर पर गहरी चोट के चलते हालत गंभीर बनी हुई है।
ऑस्टियोपैथी एवं काइरोप्रेक्टिक कैम्प का आयोजन
कहीं आपकी प्लेट में रखा आम भी आर्टिफिशियल तो नहीं? जानें