UPSC-2022 के नतीजे जारी हो चुके हैं। इसके साथ ही देश को 933 नए अफसर मिल चुके हैं। देश की इस सबसे कठिन एग्जाम में सफलता पाने के लिए प्री, मेंस और इंटरव्यू पास करना होता है। इस एग्जाम में सबसे मुश्किल, तो इंटरव्यू समझा जाता है। ऐसे में आसानी से या बात समझ में आ जाती है कि टॉपर्स ने कितने कठिन सवालों का फेस-टू-फेस जवाब देकर सफलता हासिल की? Interesting UPSC Interview Questions
अगले साल के UPSC एग्जाम की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए दैनिक भास्कर ने टॉपर्स से पूछे गए सवालों के बारे में बात की। कैसे सवाल पूछे गए…टॉपर्स के जवाब कैसे थे? दिलचस्प सवालों में प्रियंका और निक की शादी से लेकर, केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान सब कुछ था। कुछ लोगों से उनकी जन्मस्थली के बारे में ही पूछा गया, जिसमें वे उलझ भी गए।
कानपुर में अब बाइक पर दोनों सवारी का हेलमेट अनिवार्य
सात साल के नाबलिग ने तीन साल की मासूम से क्यों किया दुष्कर्म का प्रयास
बैंक के रिकवरी एजेंटों की गुंडागर्दी
अब आपको टॉपर्स से पूछे गए रोचक सवाल पढ़वाते हैं..
चैतन्य अवस्थी, AIR 37
अमिताभ बच्चन की झुंड फिल्म देखी, और मिली ऑल इंडिया 37 रैंक
औरैया के रहने वाले चैतन्य अवस्थी ने 37वीं रैंक हासिल की है। CLAT पास करके उन्होंने कोलकाता के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से LLB किया। 35 मिनट में उनसे करीब 30 सवाल पूछे गए। चैतन्य से उनकी फिल्म देखने और कविता लिखने के हॉबी पर भी सवाल हुए। चैतन्य से किस तरह की मूवीज पसंद होने की बात पूछी गई। और हाल ही में कौन सी पिक्चर देखने पर भी सवाल किया गया। जवाब में चैतन्य ने बताया कि उन्हें बायोपिक आधारित फिल्में पसंद हैं। हाल के दिनों में अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ और दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ देखी है। झुंड के बारे में उन्होंने बताया कि यह मुंबई के एक स्पोर्ट्स टीचर की कहानी है, जो स्लम्स में रहने वाले बच्चों के साथ मिलकर नई फुटबाल टीम बना देते हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण की फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर पर आधारित है।
UPSC टॉपर इशिता किशोर का इंटरव्यू वायरल
बदले या अपने अकाउंट में जमा करें अनलिमिटेड
व्रत करते समय इन नियमों का जरूर करें पालन.
विदुषी सिंह, AIR 13
उम्मेद भवन पैलेस से किस सेलिब्रिटी की वेडिंग हुई…जवाब नहीं दे पाईं
फैजाबाद की रहने वाली विदुषी ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC क्लियर किया। विदुषी ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से BA (Hons) की पढ़ाई की है। सवाल था कि जोधपुर के फेमस उम्मेद भवन पैलेस में किस बड़ी सेलिब्रिटी की वेडिंग हुई थी। इसका जवाब विदुषी को नहीं पता था। तो बड़े ही साफगोई से उन्होंने अपनी बात कही। बाद में बोर्ड मेंबर ने खुद ही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी उम्मेद पैलेस में होने की बात बताई।
इंटरव्यू में समोसा ऑफर हुआ…मना किया तो मिठाई की रेसिपी पूछी
इसके अलावा इंटरव्यू बोर्ड ने उनकी डेजर्ट (मिठाई या स्वीट) बनाने की हॉबी के बारे में भी सवाल किया। विदुषी कहती हैं, ”इंटरव्यू के लिए जैसे ही मैंने रूम में प्रवेश किया, बोर्ड मेंबर समोसे खा रहे थे। मुझे भी खाने के लिए ऑफर किया। मगर, मैंने थैंक्स कहकर मना कर दिया। इस पर एक बोर्ड मेंबर ने कहा कि आपका इंटरेस्ट डेजर्ट बनाने में हैं। लगता है इसीलिए आपको समोसा नही पसंद है। आखिर कौन सा डेजर्ट आपको बनाना पसंद हैं? फिर विदुषी ने फ्रेंच चाकलेट पेस्ट्री बनाने की रेसिपी बताई। करीब 35 मिनट चले इंटरव्यू के दौरान विदुषी से इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल रिलेशन्स समेत तमाम विषयों पर 30 से ज्यादा सवाल किए गए। जिनमें से ज्यादातर का उन्होंने सटीक जवाब दिया।
कहीं आपकी प्लेट में रखा आम भी आर्टिफिशियल तो नहीं? जानें
मनन अग्रवाल, AIR 46
नहीं बता पाए ‘कॉलेब्रेटीव फैटलिस्म’ से जुड़ा सवाल
UPSC में ऑल इंडिया 46 रैंक पाने वाले लखनऊ के CMS राजेंद्र नगर ब्रांच के मनन अग्रवाल कहते हैं कि उनका परिवार बिजनेस फैमिली से है। इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल के बारे में मनन ने बताया कि उनसे एक सवाल सुप्रीम कोर्ट की कॉलेब्रेटीव फैटलिस्म पर किया गया। टिप्पणी के बारे में पूछा गया। वो इस सवाल का जवाब नहीं दे सके। बाद में बोर्ड पैनल मेंबर ने ही बताया कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की गई है। उनसे पूछा गया कि IIT बॉम्बे में जाति या आर्थिक के आधार पर भेदभाव किया जाता है। इसके जवाब में मनन ने कहा कि उन्हें पढ़ाई के दौरान ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ। हालांकि कई बार बातचीत में जब ऑल इंडिया रैंकिंग की बात होती है, तो अलग-अलग कैटेगरी में होने के कारण कम रैंक पर संस्थान मिलने की बात सामने आती है। संभव है कि इस दौरान ही कोई ऐसी बात रही हो, जिससे छात्र आहत हो गया हो।
UP : 18 शहरों में हीटवेव अलर्ट
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
अरनव मिश्रा, AIR 56
यंग जनरेशन को ड्रग्स से कैसे बचाएंगे? ग्रीन एनर्जी के लिए खुद से क्या करेंगे?
रायबरेली के अरनव मिश्रा का इंटरव्यू भी दिलचस्प रहा। उन्होंने 2021 की UPPCS परीक्षा पास की थी। 16वीं रैंक रही थी। फिलहाल वह उत्तर प्रदेश अकादमी अलीगंज में ट्रेनिंग ले रहे हैं। UPSC में अरनव का यह तीसरे प्रयास था। वो कहते हैं कि अर्जुन जैसी मेरी स्थिति रही, पर तैयारी के दौरान भगवत गीता से प्रेरणा ली। इच्छा शक्ति को जगाने का काम किया। उनसे इंटरव्यू के दौरान सर्विस रिलेटेड सवाल पूछे गए। इसके अलावा ड्रग्स की प्रॉब्लम के बारे में भी पूछा गया। इसके अलावा ग्रीन एनर्जी से जुड़ा सवाल भी किया गया। इंडिया, चीन, अमेरिका और यूक्रेन पर भी सवाल पूछे गए। ज्यादातर का उन्होंने सही जवाब दिया पर कुछ का जवाब नहीं दे पाए। ग्रीन एनर्जी को खुद के जीवन में कैसे लागू करेंगे, इस सवाल पर उन्होंने बताया कि ओवर हेड टैंक के ओवर फ्लो हो रहे पानी को ग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग के साथ पेपर जूट बैग यूज करके इसे साकार रूप दिया जा सकता हैं।