RAHUL PANDEY
कानपुर दोपहर का समय, चिलचिलाती गर्मी और पारा 42 डिग्री पार, सौ साल उम्र के करीब एक बूढी औरत कल्याणपुर से सिविल लाइंस स्थित पुलिस आलाधिकारी (Kanpur Commissionerate) के कार्यालय इंसाफ की गुहार लेकर आई है। कल्याणपुर पुलिस (Kalyanpur Police) ने इस बूढी औरत पर जो ठीक से चल भी नहीं सकती, उसपर रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया है।
प्रिंसेस बन रेड कार्पेट पर सबको किया कायल, तस्वीरें
गर्मी इस समय चरम पर है और इसका असर कानपुर पुलिस पर कुछ अधिक नजर आ रहा है। कल्याणपुर थाने में 100 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा लिख दिया। पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची महिला ने कहा,’साहब… मोतियाबिंद है। आंखों से दिखता कम है। चलने-फिरने में मोहताज हूं। मेरे ऊपर कल्याणपुर थानेदार ने केस लिख दिया है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand) का कहना है कि क्षेत्राधिकार को जांच सौंपी है। जांच में पुलिस कर्मियों की गलती मिलती है, तो विभागीय एक्शन होगा।
प्लॉट पर कब्जे का है मामला
मिर्जापुर इलाके की नई बस्ती में चंद्रकली रहती हैं। उनकी उम्र करीब 100 साल है। चंद्रकली ने बताया कि कल्याणपुर के मिर्जापुर में उनका एक प्लॉट है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए मेरे और परिवार पर मुकदमा हुआ है।
चंद्रकली 10 लाख रुपए के लिए मकान नहीं बनने दे रहीं
माधुरी तिवारी की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला और उनके बेटे व बहू समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। ये लोग वसूली गैंग चलाते हैं। क्योंकि ये लोग यहां के पुराने रहने वाले हैं। 5 से 10 लाख रुपए लिए बिना किसी का मकान नहीं बनने देते हैं। चंद्रकली देवी ने धमकी दी है कि 10 लाख रुपए दिए बिना मकान नहीं बन पाएगा। अगर रुपए नहीं दिया तो प्लाट भी जाएगा और जान भी जाएगी। बुजुर्ग महिला पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई तो कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी की कलई खुल गई। पुलिस कमिश्नर ने फटकार लगाते हुए एफआईआर खत्म करने का आदेश दिया है।
क्यों नहीं की जाती एक ही गोत्र में शादी, जाने
अमिताभ बच्चन की झुंड फिल्म देखी, और मिली ऑल इंडिया 37 रैंक
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
पुलिस की साठगांठ
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे (Kalyanpur police station in-charge Devendra Dubey) और एसीपी (ACP) विकास पांडेय भू-माफियाओं के साथ साठगांठ करते इसी तरह से लोगों को परेशान करते हैं। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जेल भेज दिया जाता है। इसके बाद दबंग जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं। पीड़ित परिवार अपने प्लॉट और जमीन को बचाने के लिए फिर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के चक्कर काटता रहता है।
कानपुर में अब बाइक पर दोनों सवारी का हेलमेट अनिवार्य
सात साल के नाबलिग ने तीन साल की मासूम से क्यों किया दुष्कर्म का प्रयास
KANPUR NEWS : एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां तेज
UPSC टॉपर इशिता किशोर का इंटरव्यू वायरल
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
कहीं आपकी प्लेट में रखा आम भी आर्टिफिशियल तो नहीं? जानें