RAHUL PANDEY
लगता है कि सब निकाय चुनाव (Nikaay Chunaav) की थकान मिटा रहे हैं। नए सिविल इनक्लेव के बधाई देता हूं। 9 वर्ष के अंदर बदलते हुए भारत को हम सभी ने देखा है। 2017 के पहले 2 एयरपोर्ट ही क्रियाशील थे। आज 9 चल रहे और 12 एयरपोर्ट बन रहे है। आने वाले समय में हर कमिश्नरी एरिया में एयरपोर्ट होगा। यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चकेरी स्थित नए एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान बोली। योगी ने मंच से संबोधन में कहा कि 2017 से पहले उद्योग बंद हो रहे थे। गंगा प्रदूषण में कानपुर पर बड़े आरोप लगते थे। सीसामऊ नाला से गंगा में गिर रहे 14 करोड़ लीटर सीवेज को बंद किया।Kanpur New Airport Terminal
बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री पर FIR
CM योगी आदित्यनाथ और सिंधिया ने किया नए टर्मिनल का उद्घाटन
प्रोफेसर डॉ. शालिनी मोहन ने बताया आंखों के सूखेपन से बचने के उपाय
उन्होंने कहा कि लाल इमली भले न चल पाई हो, डिफेंस उद्योग को डेवलप कर रहे हैं। कानपुर के पुराने गौरव को वापस लाएंगे। उद्योग बंद हुए यहां से पलायन शुरू हो गया। नए सिविल एयरपोर्ट के साथ नए युग की शुरुवात हो रही है। दिसंबर 2021 में मोदी ने मेट्रो की सौगात दी थी। आज अविरल गंगा और निर्मल गंगा का सपना साकार है। विकास और विरासत का संगम नए टर्मिनल भवन में बनाया गया है। यहां आने वाले लोग अपने साथ अमित छाप लेकर जायेगा। कानपुर अपना पुराना गौरव हासिल करेगा। डबल स्पीड का परिणाम है कि लखनऊ कानपुर के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनकर जल्द तैयार होगा। इन्वेस्टर समिट में 35 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले है। इससे 1 करोड़ युवाओं को नई नौकरी मिलेगी।Kanpur New Airport Terminal
विश्व पटल पर यूपी उभर रहा : सिंधिया
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister jyotiraditya scindia) ने कहा कि कानपुर (KANPUR) में आकर लोगो की आंखों में नई चमक दिख रही है। पहला कारण है कि अभी नगर निकाय चुनाव हुए यूपी में डबल इंजन की सरकार ट्रिपल इंजन में बदल चुकी है। यूपी में सुशासन और सुरक्षा की जीत हुई है। कहा कि यूपी को पहले गुंडों का प्रदेश जाना जाता था। आज विश्व पटल पर यूपी उभर रहा है। दूसरा कारण है कि एयरपोर्ट का आधुनिक होना चाहिए। आज एयरपोर्ट सुविधाओ के साथ समर्पित किया जा रहा है। देश राज्यों की ताकत के आधार पर आगे बढ़ रहा है। आसमान में आज हवाई जहाजों का जाल फैल रहा है। जिस कानपुर (KANPUR) में 2014 में हर हफ्ते केवल 4 विमान आते थे, 600% बढ़ोतरी के आधार पर 28 विमान आते हैं। आगरा में 34 विमानों और गोरखपुर में 800% बढ़कर 106 विमान प्रति हफ्ते आते जाते हैं। प्रयागराज में 2023 में 154 विमानों का आवागमन होता है। 6 की जगह 9 एयरपोर्ट बन चुके हैं। जेवर में ऐसा एयरपोर्ट बन रहा है जो 6 करोड़ जनता के लिए उपयोगी होगा। कानपुर को पंतनगर, श्रावस्ती, अलीगढ़, मुरादाबाद से जोड़ा जाएगा। अगले 3 सालों में यूपी में 11 और हवाई अड्डे शुरू होंगे। यूपी में कुल 22 एयरपोर्ट संचालित होंगे।Kanpur New Airport Terminal
स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टर जारी कर डायरिया से बचाव के उपाय बताए
वजन घटाने के साथ स्किन को भी रखना है हेल्दी, तो अपनाएं ये
डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है भिंडी
100 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा
देरी से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे सीएम
पौने 2 घंटे देरी से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister jyotiraditya scindia) ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। कानपुर को 42 महीने के बाद शुक्रवार को नए एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur New Airport) का नया टर्मिनल पुराने के मुकाबले 16 गुना बड़ा बनाया गया है। उद्घाटन के बाद सीएम ने नए टर्मिनल का निरीक्षण किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया उन्हें खुद ब्रीफ कर रहे हैं। उनके साथ यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद हैं।Kanpur New Airport Terminal
उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी का अभाव था। इससे कानपुर (KANPUR) के उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा। कई फ्लाइट बंद हुई उसकी बड़ी वजह थी कि लोगों में विश्वास नहीं था कि उनको फ्लाइट मिल जायेगी। इसलिए वो सीधे लखनऊ से फ्लाइट बुक करते थे। अब ऐसी समस्या नहीं होगी। मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि इस एयरपोर्ट को इस तरह तैयार किया गया है कि भविष्य में इसे और बढ़ाया जा सकेगा। 200 यात्री क्षमता वाले 3 बड़े विमान यहां एक साथ पार्क हो सकेंगे।Kanpur New Airport Terminal
प्रिंसेस बन रेड कार्पेट पर सबको किया कायल, तस्वीरें
क्यों नहीं की जाती एक ही गोत्र में शादी, जाने