ARTI PANDEY
चमन गंज कानपुर (KANPUR) की निवासी नजमी को 8 मई को जीएसवीएम मेडिकल कालेज (GSVM MEDICAL COLLEGE) जच्चा बच्चा अस्पताल में लाया गया । मरीज को महावारी की समस्या थी व पेट में अत्यधिक पीड़ा और पेट में ट्यूमर की शिकायत थी,मरीज़ का एक तरफ के शरीर में लकवा भी था । महावारी की समस्या के कारण मरीज का रोज की दिनचर्या का काम करना मुश्किल था ।
सात साल के नाबलिग ने तीन साल की मासूम से क्यों किया दुष्कर्म का प्रयास
प्रो. डॉ. विकास मिश्रा बनाए गए सक्षम संस्था के कानपुर जिला अध्यक्ष
शरीर में लकवा मार जाने के कारण मरीज की बच्चेदानी जब 30 हफ्ते प्रेगनेंसी जितनी बड़ी हो गयी तब मरीज को पेट में भारीपन और ट्यूमर की शिकायत से और भी ज्यादा परेशानी होने लगीऔर उसके परिजनों ने उसे कई अस्पताल में दिखाया और दवाईयां की अंततः जब कही राहत न मिली तो जच्चा बच्चा पहुंचे यहा। परिजनों ने मरीज को डॉक्टर नीना गुप्ता (Dr. Neena Gupta) की ओपीडी में दिखाया । यहां मरीज़ को डॉक्टर नीना गुप्ता (Dr. Neena Gupta) , वह उनकी टीम तथा एनेस्थीसिया विभाग के सहयोग से मरीज का ऑपरेशन हो पाया ।
नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिबन काटकर किया
हिस्ट्रीशीटर की मूलगंज में ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या
डॉक्टर नीना गुप्ता (Dr. Neena Gupta) ने बताया कि मरीज का आपरेशन बहुत जटिल था तथा मरीज के लिए जानलेवा भी था मरीज की बच्चे दानी से 4 kg का ट्यूमर निकाला गया । इस ऑपरेशन के दौरान मरीज को मृत्यु का भी खतरा था। एनेस्थीसिया के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए आई सी यू की उपलब्धता की मांग की थी लेकिन डॉक्टर नीना गुप्ता (Dr. Neena Gupta) के नेतृत्व में ऑपरेशन के बाद आई सी यू की आवश्यकता नही पड़ी । यहां मरीज़ को ऑपरेशन के पश्चात 7 दिन हो रहे है ।मरीज स्वस्थ् है तथा मरीज जल्द ही डिस्चार्ज हो जायेगी।डॉक्टर नीना गुप्ता (Dr. Neena Gupta) उनके टीम के नेतृत्व व संरक्षण में यह जटिल ऑपरेशन संभव हो पाया है और मरीज को अपनी तकलीफों से निजाद में मिला है ।
बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री पर FIR
गंगा दशहरा के दिन ना करें गंगाजल से जुड़ी ये गलतियां
क्यों हिन्दू धर्म में शुभ मुहूर्त और पंचांग को दिया जाता है सर्वाधिक महत्व?