ARTI PANDEY
कानपुर (KANPUR) के चकेरी (Chakeri) में नाबालिग के हैवानियत का शिकार 3 साल की मासूम बच्ची की शनिवार को मौत हो गई। बच्ची से 22 मई को 7 साल के नाबालिग ने रेप (RAPE) का प्रयास किया था। इसके बाद उसके सिर और पेट में भारी चीज से प्रहार किया। इसके बाद बच्ची को हैलट अस्पताल (Hallet Hospital) में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने एक दिन पहले ही आंत का ऑपरेशन किया था, लेकिन हैवानियत का शिकार बच्ची शनिवार को जिंदगी की जंग हार गई। छह दिन से बच्ची को बचाने के लिए डॉक्टरों के साथ परिजन भी अस्पताल में संघर्ष कर रहे थे। दोपहर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन शनिवार दोपहर को मौत की खबर मिली तो मां गश खाकर रोड पर गिर पड़ी। पिता भी बदहवास हैं, मृतक बच्ची के दो भाई और बहन भी रो-रो कर बेहाल हो गए। परिवार और मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह सभी को संभाला। चकेरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सात साल के नाबलिग ने तीन साल की मासूम से क्यों किया दुष्कर्म का प्रयास
GSVM : बच्चेदानी से निकाला 30 हफ्ते का 4 KG ट्यूमर
प्रो. डॉ. विकास मिश्रा बनाए गए सक्षम संस्था के कानपुर जिला अध्यक्ष
चकेरी के कांशीराम कॉलोनी (Chakeri Kanshi Ram Colony) में रहने वाली एक 3 साल की बच्ची 22 मई को घर के बाहर खेल रही थी। दोपहर दो बजे कॉलोनी कैंपस में ही रहने वाला 10 साल का नाबालिग बच्ची को साइकिल से अगवा कर ले गया। उसके साथ हैवानियत का गंदा खेल खेला। बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मरणासन्न समझकर उसे एक सूखे गटर में फेंक कर भाग निकला। बच्ची के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। तब पता चला कि अंतिम बार उसे मोहल्ले के 7 साल के बच्चे के साथ साइकिल से देखा गया था। सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने सख्ती से पूछताछ तब पता चला कि नाबालिग ने ही बच्ची के साथ हैवानियत की कोशिश की। बच्ची का हैलट अस्पताल (Hallet Hospital) के बाल रोग विभाग (Department Of Pediatrics) में इलाज चल रहा था। बच्ची के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, पेट पर प्रहार करने से उसकी आतें फट गई थी। इसके साथ ही पूरे शरीर पर जख्म के निशान थे। हैवानियत का शिकार बच्ची शनिवार को जिंदगी की जंग हार गई। दोपहर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को पता ही नहीं था कि आखिर बच्चे को कहां पेश करना
वारदात वाले दिन चकेरी थाने (Chakeri Thane) की पुलिस ने बच्चे को हिरासत में लिया था, लेकिन पुलिस को पता ही नहीं था कि आखिर बच्चे को कहां पेश करना है। चकेरी पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के सामने बच्चे को पेश किया। तब पता चला कि बच्चे को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करना है। चकेरी पुलिस बच्चे को लेकर जुवेनाइल कोर्ट पहुंची तो मजिस्ट्रेट ने चकेरी थाने की पुलिस को फटकार लगाकर भगा दिया। पुलिस बच्चे की उम्र से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं लेकर पहुंची थी। उसका मेडिकल भी नहीं कराया था। इसके बाद चकेरी पुलिस को बच्चे का उम्र की जानकारी के लिए मेडिकल कराने की प्रक्रिया में पांच दिन लग गए और आखिर शुक्रवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया और फिर उसे बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया।
नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिबन काटकर किया
हिस्ट्रीशीटर की मूलगंज में ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या
कई बार जमीन पर पटक भी दिया
चकेरी के कांशीराम कॉलोनी (Chakeri Kanshi Ram Colony) निवासी 7 साल के नाबालिग ने मोहल्ले में रहने वाली 3 साल की दलित बच्ची से 22 मई को दुष्कर्म का प्रयास किया था। पूछताछ और जांच में सामने आया कि रेप का प्रयास ही नहीं बच्ची के चीखने पर उसे कई बार जमीन पर पटक भी दिया। उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। इसके चलते बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। हैलट के बाल रोग विभाग में उसका इलाज चल रहा है। उससे पूछताछ की तो एसीपी अमरनाथ और थाना प्रभारी रत्नेश सिंह दंग रह गए। पांच सवालों के जवाब ने उन्हें झकझोर कर रख दिया।
बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री पर FIR
गंगा दशहरा के दिन ना करें गंगाजल से जुड़ी ये गलतियां
क्यों हिन्दू धर्म में शुभ मुहूर्त और पंचांग को दिया जाता है सर्वाधिक महत्व?