दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट
AGENCY
दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली। धूल भरी आंधी के साथ दिन में ही अंधेरा छाने लगा। तेज हवाएं चलने से सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली में खराब मौसम के चलते श्रीनगर से आने वाली फ्लाइट को अमृतसर डायवर्ट किया गया है।
धूल भरी आंधी के साथ छाए काले बादल
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया। गुरूग्राम में रविवार को दोपहर से ही तेज आंधी के साथ घने बादल छाए हुए हैं और दिन में ही अंधेरा हो गया, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली एनसीआर में खराब मौसम के चलते करीब आधा घंटे मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं, साथ ही विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा। कई विमानों को खराब मौसम के चलते लेट उड़ान भरनी पड़ी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि यह आंधू तूफान रविवार से नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आ सकते हैं। विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल के दूरदराज इलाकों में तूफान और तेज आंधी आ सकती है।