June 2023 Festivals: हिंदी पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि के बाद नए महीने की शुरुआत होती है। इस साल आषाढ़ महीने की शुरुआत 5 जून से हो रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ महीने का समापन 4 जून को है।
इन जगहों पर पीरियड्स होने पर मनाया जाता है उत्सव
गर्मियों में घमौरियों ने कर रखा है परेशान, तो
इस वर्ष 3 और 4 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा है। 3 जून को पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा और 4 जून को स्नान-ध्यान किया जाएगा। आषाढ़ महीने में कई प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। आइए, आषाढ़ महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की तिथि जानते हैं-
ज्येष्ठ माह के व्रत और त्योहार इस प्रकार हैं-
1 जून को प्रदोष व्रत है। इस दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती की विधि विधान पूर्वक भक्ति उपासना की जाती है।
3 जून को वट पूर्णिमा व्रत है।
4 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा है। इस दिन कबीर जयंती भी है।
7 जून को संकष्टी चतुर्थी है।
10 जून को कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी है।
14 जून को योगिनी एकादशी है।
15 जून को संकष्टी चतुर्थी है।
16 जून को मासिक शिवरात्रि है।
नाम चुनना नागरिक का मूल अधिकार
आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी
एक्सीडेंट में 2 नाबालिग की मौत, 1 घायल
17 जून को रोहिणी व्रत है। इस दिन जैन धर्म के अनुयायी भगवान वासुपूज्य स्वामी की पूजा-उपवास करते हैं। साथ ही उनके निमित्त व्रत उपवास भी रखते हैं।
18 जून को आषाढ़ अमावस्या है।
19 जून से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि है। यह नवरात्रि तंत्र विद्या सीखने वाले और मां दुर्गा से मुंहमांगी मनोकामना करने वाले के लिए विशेष महत्व रखता है।
20 जून को जगन्नाथ रथयात्रा है।
21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन है।
22 जून को विनायक चतुर्थी है।
24 जून को स्कन्द षष्ठी है।
25 जून को भानू सप्तमी है।
26 जून को मासिक दुर्गाष्टमी है।
29 जून को गौरी व्रत प्रारंभ है।
29 जून को देवशयनी एकादशी है। एकादशी का व्रत-उपवास करने से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से व्यक्ति द्वारा अनजाने में किए हुए सारे पापों का नाश होता है।
30 जून को वासुदेव द्वादशी है।
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें
HIGH COURT ने KDA वीसी की याचिका को खारिज कर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
24 घंटे में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपियों को दबोचा
HIGH COURT ने KDA वीसी की याचिका को खारिज कर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
24 घंटे में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपियों को दबोचा