आग में झुलसते एक जिंदा शख्स का दिल दहला देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर काफी शेयर किया जा रहा है. जलती हुई चिता के नजदीक लेटे इस इंसान का शरीर काफी हद तक जल चुका है. वो तड़पते हुए हवा में हाथ-पैर चला रहा है.
WRESTLERS PROTEST : दोनों FIR पढ़ें, क्या लगे आरोप?
कोविड काल में आए ‘स्मार्ट’ कमिश्नर डा. राजशेखर ने शहर को बनाया सुपर स्मार्ट
आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी
वीडियो (video) को शेयर करते हुए कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये घटना कानपुर के बिठूर की है, जहां जलती हुई चिता से ये शख्स बाहर निकल आया. लोग हैरान हैं कि कैसे किसी अस्पताल ने एक जिंदा इंसान को मृत घोषित कर दिया. वीडियो शेयर करते हुए कई लोग कानपुर पुलिस (kanpur police) से इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं.
एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) समेत कई लोगों को टैग कर लिखा, “जीवित व्यक्ति को मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया. उन्नाव बिठूर घाट मे जलती चिता से मानव उठा और तड़पता रहा. जांच करें.” ऐसे कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
फैक्ट चेक (fact check) ने पाया कि जिस कहानी के साथ ये वीडियो शेयर किया जा रहा है, वो पूरी तरह फर्जी है. ये वीडियो फिरोजाबाद का है, जहां एक व्यक्ति अपने दोस्त की चिता में कूद गया था.
एक्सीडेंट में 2 नाबालिग की मौत, 1 घायल
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो (Viral video) को बिठूर की घटना बता रहे एक पोस्ट के के रिप्लाई में हमें कानपुर पुलिस (kanpur police) का ट्वीट (Tweet) मिला. इस कहानी का खंडन करते हुए कानपुर पुलिस ने लिखा, “उक्त प्रकरण कानपुर (Kanpur)नगर से सम्बन्धित नहीं है, यह फिरोजाबाद के नगला खंजर थाने की खबर है.”
इसकी मदद से हमें इस घटना के बारे में छपीं कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. ‘दिप्रिन्ट’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि 27 मई को फिरोजाबाद के नगला खंगर थाना इलाके में यमुना नदी के किनारे एक शख्स का अंतिम संस्कार हो रहा था. इस दौरान वहां मौजूद मृतक का एक दोस्त चिता में कूद पड़ा. लोगों ने उसे चिता से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल ले गये, लेकिन बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी मौत हो गयी.
मनुष्य योनि को क्यों माना गया है सर्वश्रेष्ठ, जानिएं
संसद सदस्यता जाने पर US में बोले राहुल गांधी
दरअसल, कैंसर से पीड़ित अशोक की मौत से उसका दोस्त आनंद गौरव राजपूत काफी दुखी था. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 30 वर्षों से गहरे मित्र थे और भजन मंडली में ढोलक-मजीरा बजाते थे.
अशोक के शव दाह के बाद जब लोग लौटने लगे, तभी आनंद, अशोक की जलती चिता में कूद गया. अफरा-तफरी के माहौल में जब तक लोग उसे चिता से बाहर निकाल पाए, तब तक उसके शरीर का 90 प्रतिशत भाग झुलस चुका था. इस घटना को लेकर जानकारी ली. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वायरल वीडियो फिरोजाबाद का ही है. साथ ही, उन्होंने दोस्त की चिता में कूदने वाले शख्स की तस्वीर भेजी जिसे नीचे देखा जा सकता है.
फिरोजाबाद (देहात) पुलिस अधीक्षक रणवीर सिंह ने एक वीडियो जारी कर इस पूरी घटना को लेकर जानकारी दी है, जिसे नीचे देखा जा सकता है. साफ है, फिरोजाबाद में दोस्त की चिता में कूदकर जान देने वाले एक शख्स का वीडियो भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई कर दी हत्या
कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का तबादला, नए कमिश्नर बने लोकेश एम
नाम चुनना नागरिक का मूल अधिकार
असलहा ट्रांसफर न होने से लोग परेशान
KDA वीसी की याचिका को खारिज कर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
DELHI SHAHBAD DAIRY GIRL MURDER