RAHUL PANDEY
रात स्टेशन रोड पर खाना खाकर लौटे नीरज को सुबह पेट दर्द शुरू हुआ। डाक्टर के पास गए तो मालूम चला कि फूड प्वाजिंग हो गई। पूछा क्या खाया तो बताया कि खोवा पनीर और दाल मंगवाया था। उलटी में पनीर के टूकडे निकले। तीन दिन तक नीरज बिस्तर पर ही रहा।
दिवाली में खाद्य विभाग ने कई नामी और ब्रांडेड दुकानों से मिठाई के सैंपल लिए। फरवरी में कई मिठाई जांच में फेल हो गई। अब इनका केस एडीएम सिटी कोर्ट में चलेगा। जुर्माना पांच लाख रूपए तक लग सकता है।
यह भी पढें
बनारसी ने बेच दी करोड़ों की मिठाई
FACT CHECK : जानें, जलती हुई चिता पर इस जिंदा शख्स का वीडियो कहा का है….
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण से बचने को ग्रुप्स में चलती थीं पहलवान, दोनों FIR पढ़ें, क्या लगे आरोप?
यह दो बातें आपको इसलिए बताई क्योंकि डाॅक्टर के पास दौडकर पहुंचने पर आपके खानपान को लेकर ज्यादा सवाल होते हैं। फैटी लीवर की शिकायत फिर आपको बताया जाएगा आप चिकनई मत खाएं। दरअसल प्रशासन के खाद्य एवं औषधि विभाग (FOOD AND DRUG DEPARTMENT ) की कामचोरी के चलते और फिर कोर्ट से तय जुर्माने में लेटलतीफी से मिलावटखोर चांदी काट रहे हैं। एडीएम कोर्ट ने पिछले चार साल में इन मिलावटखोरों पर तीन करोड रूपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना न भरने वालों के खिलाफ करीब दो करोड रूपये की आरसी काटी गई। लेकिन दिन रात काम करने वाले यह प्रशासनिक अफसर केवल छह लाख रूपये के करीब ही वसूल सके। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने बताया कि कर करेत्तर की होने वाली बैठक में इस संबंध में जानकारी की जाएगी। जल्द ही जुर्माने की वसूली होगी।
कोविड काल में आए ‘स्मार्ट’ कमिश्नर डा. राजशेखर ने शहर को बनाया सुपर स्मार्ट
आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी
हम आपको पूरी क्रोनोलॉजी समझाते हैं (KANPUR FOOD AND DRUG DEPARTMENT NEWS)
जिले का खाद्य एंव औषधि विभाग (FOOD AND DRUG DEPARTMENT ) खाद्य एवं पेय पदार्थ को लेकर छापेमारी करता है। दुकानों से नमूने ले कर उन्हें लैब टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है। नमूने के रिजल्ट आने का समय 14 दिन है। लेकिन कम लैब का हवाला देकर यह रिजल्ट महीनों बाद आते हैं। करीब दो या इससे अधिक महीने बाद रिजल्ट फेल होने वाले प्रतिष्ठानों की सूची आती है। जिसका एडीएम सिटी कोर्ट में केस चलता है। करीब दो से तीन महीने और लग जाते हैं जुर्माना लगाने में। इसके बाद जुर्माना जमा करना होता है। जुर्माना अदा न करने के बाद एडीएम कोर्ट से आरसी जारी होती है। आरसी संबंधित तहसीलों के अमीनों को दी जाती है जो जुर्माना वसूल करें। अब दो से तीन और महीने लग जाते हैं।
एक्सीडेंट में 2 नाबालिग की मौत, 1 घायल
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें
क्या है पूरा खेल
अब समझइए नमूना 2022 में लिया गया, रिजल्ट 2023 में आया और जुर्माना 2023 के अंतिम महीने में लगा। फिर जुर्माना जमा न होने पर 2024 में आरसी जारी हुई। इस बीच दो साल में उस संबंधित मिलावटखोर ने कितना मिलावटी पदार्थ बेचकर मालामाल हो गया।