RAHUL PANDEY
कानपुर(KANPUR) के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) ने jaihindtimes की खबर मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल पर कहा कि मिलावटखोरी और मिलावटखोर पर शिकंजा कसना सरकार की प्राथमिकता है। दो करोड की आरसी कट गई और वसूली छह लाख हुई इसमें कई लोगों की मिलीभगत हो सकती है। (Minister Nand Gopal Nandi said on the news of jaihindtimes)
मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल
बनारसी ने बेच दी करोड़ों की मिठाई
संसद सदस्यता जाने पर US में बोले राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी की जान से खिलवाड सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। आगामी समीक्षा बैठक में इस पर अफसरों से पूछताछ की जाएगी। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Nandi) कार्यक्रम में शहर आए थे। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश में दिए गए बयान पर कहा कि देश में अब कोई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अपने बच्चे का नाम पप्पू और राहुल नहीं रखना चाहता है। राहुल का विदेश में देश की बुराई करना बचकानी हरकत है। मूर्खतापूर्ण बातचीत है कि देश के बाहर देश के लोगों की बुराई नहीं करनी चाहिए।Minister Nand Gopal Nandi said on the news of jaihindtimes
नशे पर चलेगा बड़ा अभियान
कानपुर (KANPUR) दौरे के दौरान मंत्री नंदी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस कमिश्नर (Police commissioner) को निर्देश दिए कि शहर में सट्टेबाजी, मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और जुएबाजी के अड्डों को बंद किया जाए। मौजूदा समय में हालात ये हैं कि जुआ खिलाने वाले अड्डे 500 मीटर तक अपने सीसीटीवी लगाकर निगरानी करते हैं। इन सीसीटीवी की पहचान कर इन्हें भी जब्त किया जाएगा। (Minister Nand Gopal Nandi said on the news of jaihindtimes)
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया , PHOTOS
लॉ स्टूडेंट पर कल्याणपुर पुलिस की थर्ड डिग्री…देखें वीडियो
KDA वीसी की याचिका को खारिज कर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग जल्द होगी
मंत्री नंदी ने कहा कि इन्वेस्टर समिट में 33,50,000 करोड़ का एमओयू साइन हुए थे। ये अब 36 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। 19,595 कंपनियों से एमओयू साइन हो चुका है। जिनकी जमीन, नक्शा और बिजली कनेक्शन और समेत सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। ऐसे 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Groundbreaking ceremony) जल्दी यूपी में होगी। यूपी ऐसा पैदा राज्य होगा जहां इतने बड़े पैमाने पर काम किए जा रहे हैं। Minister Nand Gopal Nandi said on the news of jaihindtimes
कानपुर से उड़ेगी हर शहर की फ्लाइट
सर्किट हाउस (circuit house) में प्रेस वार्ता (Press conference) के दौरान मंत्री नंदी ने कहा की नए टर्मिनल की सौगात के बाद जल्द ही कानपुर (KANPUR) को नई फ्लाइट की सौगात भी दी जाएगी अब वह दिन दूर नहीं कि जब कानपुर (KANPUR) से प्रदेश के हर बड़े शहर के लिए फ्लाइट मिलेगी। जल्द ही कानपुर से दिल्ली की फ्लाइट शुरू की जाएगी।Minister Nand Gopal Nandi said on the news of jaihindtimes
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें
नाम चुनना नागरिक का मूल अधिकार