Yogini Ekadashi 2023: आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि के दिन योगिनी एकादशी व्रत (vrat) रखा जाएगा। मान्यता है कि इस विशेष दिन पर उपवास रखने से और पूजा-पाठ करने से, जाने या अनजाने में हुए सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और साधक को पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस विशेष दिन पर पूजा-पाठ के साथ-साथ व्यक्ति को कुछ अचूक उपाय भी करने चाहिए, जिनसे उन्हें लाभ प्राप्त हो सकता है। आइए जानते हैं-Yogini Ekadashi 2023
कोर्ट मेंबच्ची को गोली लगी : मां बोली-
अपर एसडीएम राजेश कुमार ने पकडा खेल, 22 करोड़ की जमीन हड़पने की साजिश का खुलासा
अधेड़ ने नाबालिग से घर में घुसकर किया दुष्कर्म
कब है योगिनी एकादशी व्रत 2023
आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि प्रारम्भ – 13 जून को सुबह 09:28 बजे से
आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त – 14 जून को सुबह 08:48 बजे तक
योगिनी एकादशी व्रत तिथि – 14 जून 2023, बुधवार
योगिनी एकादशी के दिन जरूर करें यह कार्य
योगिनी एकादशी को सुबह जल्दी उठकर पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें। फिर भगवान विष्णु की प्रतिमा को दूध, दही, घी, शहद इत्यादि से स्नान कराएं। इसके बाद उन्हें चंदन तिलक व वस्त्र अर्पित करें। मंत्र उच्चारण के साथ भगवान विष्णु की पूजा करें और फल व मिठाई का भोग लगाएं।Yogini Ekadashi 2023
पीएम नरेंद्र मोदी का धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन सुनने का वीडियो वायरल
बिहार में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, देखें वीडियो
आर्थिक उन्नति के लिए योगिनी एकादशी पर करें ये कार्य
योगिनी एकादशी के दिन घर पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की चित्र की स्थापना जरूर करें। इसके बाद श्रीसूक्त से ‘श्री हरि’ का पूजन करें और हो सके तो हवन का आयोजन करें। हवन में घी और चंदन की आहुति अवश्य प्रदान करें। ऐसा करने से साधक को आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होती है।Yogini Ekadashi 2023
आरोग्यता का आशीर्वाद पाने के लिए करें यह कार्य
योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) के दिन शालिग्राम भगवान की पूजा अवश्य करें। सबसे पहले भगवान शालिग्राम को पंचामृत से स्नान कराएं और 108 तुलसी के पत्ते अर्पित करें। ऐसा करते समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप निरंतर करते रहें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर एवं परिवार में समृद्धि आती है और भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहता है।Yogini Ekadashi 2023
भाजपा विधायक के दो वायरल वीडियो ने कानपुर पुलिस की साख पर लगाया बट्टा
MINISTER NAND GOPAL NANDI SAID ON THE NEWS OF JAIHINDTIMES
मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल
बनारसी ने बेच दी करोड़ों की मिठाई