Policemen Looted 50 Kg Silver : योगी सरकार (Yogi Government) की मित्र पुलिस अब लुटेरी पुलिस बन गई है। 50 किलो चांदी लूट की शिकायत पर कानपुर देहात के भोगनीपुर इंस्पेक्टर और दरोगा को मय माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कोर्ट मेंबच्ची को गोली लगी : मां बोली-
अपर एसडीएम राजेश कुमार ने पकडा खेल, 22 करोड़ की जमीन हड़पने की साजिश का खुलासा
अधेड़ ने नाबालिग से घर में घुसकर किया दुष्कर्म
आगरा के सर्राफ कारोबारी ने एडीजी कानपुर आलोक सिंह (ADG Kanpur Alok Singh) से इस लूट को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद व्यापारी ने औरैया कोतवाली में चांदी लूट की एफआईआर दर्ज करा दी। SP औरैया चारू निगम ने एडीजी कानपुर आलोक सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और एसपी औरैया चारू निगम ने छापेमारी करके दरोगा के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद कर ली है। इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह और दरोगा चिंतन कौशिक को अरेस्ट कर लिया है।
निरीक्षक अजय पाल सिंह, उप निरीक्षक चिंतनकौशिक शर्मा, हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इनके खिलाफ़ कठोरतम विधिक और विभागीय कार्यवाही की जाएगी ,पर्यवेक्षक अधिकारियों का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा ये जानकारी कानपुर जोन के एडीजी अलोक सिंह ने दी है
तलाशी में बरामद चांदी, कानपुर पुलिस ने कब्जे में ली
SP औरैया चारू निगम ने बताया कि 6 जून को आगरा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी 50 किलो चांदी लेकर जा रहे थे। बिना लिखा-पढ़त की चांदी लेकर जाने की सूचना पर भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल शर्मा, दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर ने औरैया सीमा में जाकर व्यापारी की कार को रोक लिया। इसके बाद तलाशी के दौरान चांदी बरामद कर ली।
सिरदर्द, बोलने और समझने में कठिनाई ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकती हैः डॉ. आशीष पाठक
पहले बनाई फर्जी आईडी…बांट दिया पत्नी का नंबर
क्या है पूरा मामला जान लें
बांदा के रहने वाले मनीष सोनी उर्फ सागर पेशे से सर्राफ हैं। उन्होंने तहरीर दी कि 6 जून को क्रेटा गाड़ी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से औरेया जा रहा था। कार में मामा का लड़का रवि, भाभी सोनाली, उनकी बेटी आशी बैठे थे। कार को ड्राइवर जगनन्दन चला रहा था। करीब 2.20 बजे सड़क पर स्कार्पियों कार खड़ी थी। पास में 4 लोग थे। कुछ ने वर्दी पहनी थी। उन्होंने हाथ दिखाकर कार को रोक लिया। 2 लोग सादे कपड़ों में थे। एक दरोगा जैसा था, उसकी कमर में पिस्टल लगी थी। उन्होंने ड्राइवर से आईडी मांगी। हमारे ड्राइवर ने आईडी नहीं दी। तो उससे कहा कि तुम नीचे उतरकर खड़े हो जाओ। इसके बाद, सभी लोग गाड़ी की तलाशी लेने लगे। उन्होंने गाड़ी में रखे दो बैग अपने कब्जे में लिए। इनमें 30 टुकड़े चांदी के रखे थे। ये उन्होंने अपनी स्कार्पियो में रख लिए। फिर ड्राइवर को कहा कि तुम गाड़ी में बैठो। उसको गाड़ी में लेकर वो लोग चले गए। हमसें उन्होंने ज्यादा कुछ पूछताछ नहीं की। हमारे मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। फिर गाड़ी औरैया की तरफ चल दी। मैं स्कार्पियों के पीछे-पीछे चल रहा था। उन्होंने भाऊपुर पुल के नीचे पेट्रोल भरवाया। इसके बाद हमारे ड्राइवर को गाड़ी में भेज दिया। हम लोग घबरा गए थे। वहां से सीधे हम अपने मामा के घर लौट आए। डर जाने की वजह से हमने तुरंत एफआईआर भी नहीं करवाई।
भाजपा विधायक के दो वायरल वीडियो ने कानपुर पुलिस की साख पर लगाया बट्टा
MINISTER NAND GOPAL NANDI SAID ON THE NEWS OF JAIHINDTIMES
मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल