RAHUL PANDEY
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) की अध्यक्षता में आयोजित विकास कार्यों की बैठक में न पहुंचने की गाज केडीए वीसी अरविंद सिंह पर गिर गई है। अक्सर विवादों में रहने वाले अरविंद सिंह का तबादला डीएम बलरामपुर कर दिया है।
केडीए वीसी का अतिरिक्त चार्ज कानपुर डीएम विशाख जी. (Kanpur DM Vishakh Ji) को सौंपा गया है। बता दें कि केडीए वीसी का कार्यकाल अक्सर ही विवादों में रहा। बीते दिनों उनकी शासन में ग्रीनबेल्ट की जमीन पर नक्शा पास करने के शिकायत भी की गई थी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिपोर्टर को धमकाते वीडियो वायरल
कोर्ट मेंबच्ची को गोली लगी : मां बोली-
कई अटकले लगाई जा रही थी
विकास भवन में आयोजित विकास कार्यों की बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) आए थे। यहां कई विभागों के आलाधिकारी गैरहाजिर मिले। इसके बाद डिप्टी सीएम ने सचिव को फोन कर जवाब तलब का आदेश दिया था। फोन के बाद कई आलाधिकारी पहुंचे, लेकिन आखिर तक केडीए वीसी अरविंद सिंह बैठक में नहीं आए। तब से ही कई अटकले लगाई जा रही थी।
विवादों में रहा कार्यकाल
केडीए वीसी अरविंद सिंह का कार्यकाल अक्सर ही विवादों में रहा। शासन में उनकी कई मामलों को लेकर शिकायतें की गईं। भाजपा नेता रामलखन रावत ने भी उनपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शासन तक में शिकायतें की थी। इसके अलावा हाल ही में ग्रीनबेल्ट की जमीन पर नक्शा पास करने की शिकायत भी शासन में की गई थी। शिकायत के बाद जांच के आदेश भी जारी किए गए थे। हालांकि इसको लेकर केडीए ने इन बातों का खंडन भी किया।
अपर एसडीएम राजेश कुमार ने पकडा खेल, 22 करोड़ की जमीन हड़पने की साजिश का खुलासा
अधेड़ ने नाबालिग से घर में घुसकर किया दुष्कर्म
हाईकोर्ट ने लगाया था 5 लाख का जुर्माना
हाल ही में केडीए वीसी (KDA VC) पर हाईकोर्ट ने 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। दरअसल, एक प्लॉट पर स्वामित्व को लेकर उपभोक्ता फोरम में केस डाला गया था। जिसमें केडीए वीसी को उपभोक्ता फोरम में पेश होना था, लेकिन वे फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए उल्टा केडीए वीसी पर ही 5 लाख का जुर्माना लगा दिया था। उपभोक्ता फोरम ने उनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट भी जारी कर दिया था।
दूल्हा-दुल्हन कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगे
इस वर्ष अत्यंत खास है मंगला गौरी व्रत? जानिए…
सिरदर्द, बोलने और समझने में कठिनाई ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकती हैः डॉ. आशीष पाठक
पहले बनाई फर्जी आईडी…बांट दिया पत्नी का नंबर