कानपुर देहात। फिजियोथेरेपी भौतिक चिकित्सा से उन विकारों या व्याधियों या रोगों का उपचार लाभदायक साबित होता है.
जो किसी दुर्घटना के कारणों होने वाला लकवा या किसी बीमारी या मौसम में घटते बढ़ते तापमान के कारण होने वाला लकवा या बच्चों मे होने वाली जन्मजात रोग जैसे सेरेब्रल पाल्सी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी ऑटिज्म व अन्य जिसके कारण बच्चे का मानसिक शारीरिक विकास रुक गया हो तथा अन्य न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स, मस्कुलो स्केलेटन डिसऑर्डर्स ,कार्डियोपलमोनरी स्पोर्ट्स इंजरी, मे फिजियो थेरेपी से सुधार कर पाना संभव है।
धार्मिक स्थलों पर सिर ढकना क्यों होता है जरूरी? जानिए…
सलमान खान के शो में नजर आएंगी मिया खलीफा?
अकबरपुर कस्बे में आरएचसी फिजियोथेरेपी एंड मल्टी रिहैब क्लिनिक के डॉक्टर एम.जेड.रहमान (एम.पी.टी. न्यूरो )सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट ने फिजियो थेरेपी के साथ-साथ ऐसे मरीजों को जिनको किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण सुनने या बोलने में दिक्कतें पैदा होती है जैसे तुतलाना हकलाना निगलना मे दिक्कत आवाज का मोटा या पतला होना कानों में सीट की आवाज बजना कानों से कम सुनाई देना सुनने और बोलने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए स्पीच थेरेपी थेरेपी व हेरिंग का इलाज वा जाँच की सुविधा उपलब्ध कराकर लोगों को काफी राहत दिलाने का काम किया है।
कानपुर DM विशाख जी को KDA का अतिरिक्त प्रभार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिपोर्टर को धमकाते वीडियो वायरल
क्लीनिक में मौजूद पुखराया निवासी शिक्षक लोकेंद्र प्रिया बताते हैं कि उनका बच्चा जन्म के कुछ महीने के बाद से कुछ प्रतिक्रियाएं नहीं दे रहा था फिर उन्होंने अपने बच्चे को कई डाक्टरों को दिखाया । सारी जांच पड़ताल होने के बाद निष्कर्ष यह हुआ कि बच्चे का शारीरिक विकास रुक चुका है। अतः इसे फिजियोथेरेपी की आवश्यकता है।
लोकेंद्र प्रिया ने डॉक्टर एम. जेड रहमान से संपर्क कर उनके क्लीनिक में विजिट करना शुरू कर दिया 45 दिन फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट के बाद लोकेंद्र प्रिया की बच्चे में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिला. लोकेंद्र प्रिया ने बताया कि यह बदलाव डॉक्टर एम जेड रहमान सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट एम पी टी न्यूरो व उनकी टीम के द्वारा सही फिजियोथेरेपी तकनीक से मेरे बच्चे में सुधार करने का प्रयास किया! अब मेरा बच्चा मेरे बुलाने पर प्रतिक्रिया भी देता है. और भी बहुत से सुधार देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में क्लीनिक में मौजूद कई मरीजों से बात करने पर पता चला कि फिजियोथैरेपी चिकित्सा पद्धति के लिए लोगों के अंदर जागरूकता आ रही है।
डॉक्टर एम जेड डॉक्टर रहमान सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट एमपीटी न्यूरो ने बताया लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए नियमित रूप से सही मात्रा में पानी पीने की सलाह दी तथा मौसमी फलों का इस्तेमाल करने और भी अन्य पौष्टिक आहार लेने के लिए बताया उपलब्ध में क्लीनिक में मौजूद डॉ मनीष फिजियोथैरेपिस्ट डॉ प्रदीप, फिजियोथैरेपिस्ट पारस पाठक, सार्थक, कृष्णा अथर्व उषा देवी मोहसिन अमित मिश्रा सुरजीत द्विवेदी रागिनी कल्पना रीता श्याम जी आदि लोग मौजूद रहे।
दूल्हा-दुल्हन कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगे
इस वर्ष अत्यंत खास है मंगला गौरी व्रत? जानिए…
कोर्ट मेंबच्ची को गोली लगी : मां बोली-