यूपी अब हीटवेव (Heat Waves) की चपेट में है। सोमवार को पूर्वी यूपी में हीटवेव के साथ आंधी का अलर्ट है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, 50KM की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी के शहरों में भले ही तेज हवाओं का अलर्ट न हो, लेकिन यहां के जिले भी गर्मी से तपते रहेंगे। कुछ जिलों में हल्की बारिश भी होने का अनुमान है।
फिजियोथेरेपी चिकित्सा से बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज संभव: डा. रहमान
धार्मिक स्थलों पर सिर ढकना क्यों होता है जरूरी? जानिए…
सलमान खान के शो में नजर आएंगी मिया खलीफा?
कानपुर के कुछ शहरों में हल्की बारिश
CSA के मौसम विज्ञानी के मुताबिक, कानपुर मंडल के औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में बादलों की आवाजाही अगले 5 दिनों तक बनी रहेगी। हालांकि बारिश के आसार बेहद कम हैं।
वहीं कहीं-कहीं बादलों की आवाजाही से कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश हो सकती है। हालांकि अभी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं रविवार को प्रदेश में बलिया का तापमान सबसे अधिक रहा, यहां का तापमान 44.8°C दर्ज किया गया। इसके बाद झांसी शहर 44.7°C के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा।
इन जिलों में पारा 43°C के पार जाएगा
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक आज मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और कुशीनगर में पारा 43°C के पार जा सकता है। इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।
कानपुर DM विशाख जी को KDA का अतिरिक्त प्रभार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिपोर्टर को धमकाते वीडियो वायरल
इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और पूर्वी यूपी के श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा में मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के आंकड़े कहते हैं कि अगले 5 दिन उमस परेशान करने वाली है।
तीखी धूप करेगी परेशान
लखनऊ में अधिकतम तापमान 41.3°C रहने का पूर्वानुमान दिया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 29.6°C रह सकता है। सोमवार को आसमान साफ रहेगा। तीखी धूप लोगों को परेशान करने वाली है। सोमवार सुबह 7 बजे लखनऊ का तापमान 33.1°C दर्ज किया गया।
आगरा में हीटवेव का अलर्ट
आगरा में मौसम विभाग ने आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। आज दिन में अधिकतम तापमान 42°C और न्यूनतम तापमान 31°C रहने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज और कल 2 दिन लोगों को हीट वेव से जूझना पड़ेगा। इसके बाद उमस बढ़ेगी और आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश होने आसार कम हैं।
वाराणसी में तपा रही धूप
वाराणसी में आज धूप काफी तेज है। सुबह से तेज हवा चल रही हैं। वाराणसी का पारा इस समय 36°C दर्ज किया गया। वहीं, रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 3°C ज्यादा 43°C रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1°C ज्यादा 29.3°C रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने आज शाम तक वाराणसी में बारिश होने की उम्मीद जताई है। वहीं, मंगलवार को हीट वेव का असर हो सकता है।
प्रमुख शहरों का तापमान
जिला अधिकतम न्यूनतम
आगरा 42.4°C 28.4°C
झांसी 44.4°C 31.1°C
कानपुर 43.7°C 32.2°C
लखनऊ 41.3°C 29.6°C
प्रयागराज 44.3°C 31.4°C
वाराणसी 43.0°C 29.3°C
बलिया 44.8°C 28.0°C
दूल्हा-दुल्हन कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगे
इस वर्ष अत्यंत खास है मंगला गौरी व्रत? जानिए…
कोर्ट मेंबच्ची को गोली लगी : मां बोली-