RAHUL PANDEY
आईजीआरएस (IGRS) जनसुनवाई पोर्टल में आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण न करना 10 विभागों को चेतावनी जारी की गई। अब अगर शिकायतों का निस्तारण नहीं किया तो कार्रवाई करके शासन को बताया जाएगा। DM strict on fallen rank in IGRS
अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर DM को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
बिग बॉस हाउस की पहली झलक आई सामने
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
मई महीने में शासन की ओर से जारी की गई आईजीआरएस रैंकिंग में कानपुर का 75वां नंबर था। लापरवाही व विभागों के ध्यान न देने पर लगातार कानपुर की रैंकिंग में गिरावट आ रही है। जिसे देखते हुए डीएम ने अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहकारी अधिकारी आवास विकास परिषद, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, परियोजना अधिकारी डूडा, खनन अधिकारी, नोडल अधिकारी सीएमओ कार्यालय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को अंतिम चेतावनी जारी की गई है। डिफॉल्ट श्रेणी में आने पर कार्रवाई की जाएगी। जिसे शासन से अवगत कराया जाएगा। वहीं लापरवाही पर कलेक्ट्रेट में आईजीआरएस का काम देखने वालों से भी सवाल-जवाब किया गया है।
DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI BAGESHWAR DHAM NEWS
29 जिलों में हीटवेव-आंधी का अलर्ट
नीट यूजी का रिजल्ट जारी, जानें कहां और कैसे कर पाएंगे चेक
‘बिपरजॉय’ से देर से बरसेंगे बदरा, झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी
एक बाबू की लापरवाही से गिरी रैंक
सूत्रों की माने तो एक बाबू की लापरवाही से IGRS में कानपुर की रैंक इतनी गिर गई। दरअसल अंदरूनी खींचतानी से यह सब हुआ है। इसको लेकर डीएम ने भी खासी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही संबंधित बाबू को अल्टीमेटम भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि डीएम ने शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न किए जाने के साथ कई अफसरों को कडी फटकार तक लगाई है।
FORMER TWITTER CEO JACK DORSEY ने भारत सरकार पर लगाए आरोप
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम
कानपुर DM विशाख जी को KDA का अतिरिक्त प्रभार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिपोर्टर को धमकाते वीडियो वायरल
कानपुर 75वें स्थान पर
जनसुनवाई में कानपुर इस बार यूपी में सबसे फिसड्डी निकला। शासन की ओर से जारी की गई रैकिंग में. कानपुर 75वें स्थान पर आया है। इतनी खराब स्थिति को देखते हुए शासन ने जवाब तलब किया है। इस मामले में अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट का परीक्षण कर रैंडम चेकिंग में जिले को 30 में से जीरो अंक मिले। कानपुर को कुल 130 में से 100 नंबर मिले है। इस हिसाब से 76.92 फीसदी अंक हासिल हुए। यूपी में रामपुर 98.33 अंक पाकर नंबर एक और कुशीनगर व फतेहपुर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। कानपुर को आईजीआरएस रैंकिंग लगातार खराब आ रही है। फरवरी में 69वी तो मार्च में 51वी रैंक थी।