इंफाल, एजेंसी।
Manipur Violence: मणिपुर में करीब डेढ़ महीने बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र और राज्य सरकार की शांति की अपील के बावजूद मणिपुर (Manipur) में मैतेई और कुकी जनजाति (Meitei and Kuki Tribes) के बीच जातीय हिंसा जारी है.
SNK गुटखा के मालिक समेत चार पर हत्या का केस
CYCLONE BIPARJOY : हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे
नाबालिग यौन शोषण केस, बृजभूषण को दिल्ली पुलिस की क्लीनचिट
इस बीच पूर्व आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) वेद प्रकाश मलिक (Ved Prakash malik) ने मणिपुर की स्थिति पर तत्काल ध्यान देने की अपील की है. भीड़ ने इंफाल पैलेस मैदान के पास एक गोदाम को आग के हवाले कर दिया और फिर भाजपा नेताओं के घरों को जलाने की भी कोशिश की। हिंसक लोग इसके बाद वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी भिड़ गए।
आरएएफ के कर्मियों से भिड़े लोग
मणिपुर की रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के कर्मियों ने जब भीड़ को रोकने की कोशिश की, तो लोग उनसे ही भिड़ गए। पुलिस ने कहा कि आरएएफ के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, क्योंकि भीड़ ने आसपास की अन्य निजी संपत्तियों को जलाने की कोशिश की थी।
सुरक्षा बलों और भीड़ में झड़प में दो घायल
इंफाल शहर में रात भर भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में दो नागरिक घायल हो गए हैं। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाकटा और चुराचंदपुर जिले के कंगवई से पूरी रात गोलीबारी की सूचना मिली है।
3 मई को शुरू हुई थी हिंसा
मणिपुर में 3 मई को कुकी जनजातीय समुदाय की रैली के बाद हिंसा भड़क उठी थी. ये रैली राज्य के बहुसंख्यक मैतेई समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के विरोध में बुलाई गई थी. राज्य में अब तक हिंसा के चलते 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 10 हजार से ज्यादा लोगों के घर जलाए जा चुके हैं. राज्य में भारी मात्रा में संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है.
प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष रिलीज, जीता ऑडियंस का दिल
गंभीर रूप ले सकता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन
बिग बॉस हाउस की पहली झलक आई सामने
इरिंगबाम पुलिस थाने में भी लूट की कोशिश
इंफाल पश्चिम के इरिंगबाम पुलिस थाने में भी लूट की कोशिश की गई। हालांकि, कोई हथियार चोरी नहीं हुआ था।दंगाइयों को एकत्र होने से रोकने के लिए सेना, असम राइफल्स और मणिपुर रैपिड एक्शन फोर्स ने राज्य की राजधानी में आधी रात तक संयुक्त मार्च किया।
1000 लोगों की भीड़ ने किया हमला
इंफाल पैलेस मैदान के पास लगभग 1000 लोगों की भीड़ ने कई इमारतों को जलाने की कोशिश की। आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां भी चलाईं।
विधायक के घर में आग लगाने की कोशिश
दूसरी ओर भीड़ ने विधायक बिस्वजीत के घर में भी आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, आरएएफ कॉलम ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। आधी रात के बाद सिंजेमाई में कुछ अन्य लोगों ने भाजपा कार्यालय को घेर लिया, लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचा, क्योंकि सेना के एक दस्ते ने इसे तितर-बितर कर दिया।
30 दिनों में मांगे सार्वजनिक व धार्मिक संगठनों से सुझाव
10 जिलों में आंधी-बारिश, 16 में हीटवेव अलर्ट
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम