Shivling Puja Niyam : भगवान शिव पूरे श्रद्धाभाव से जल चढ़ाने पर ही प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन शिवलिंग पर अलग-अलग वस्तुएं चढ़ाने से व्यक्ति को भिन्न-भिन्न लाभ प्राप्त होते हैं।
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कई ट्रेनें प्रभावित
MANIPUR VIOLENCE : डेढ़ महीने बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं
SNK गुटखा के मालिक समेत चार पर हत्या का केस
कुछ वस्तुओं को अर्पित करने से आरोग्य प्राप्त होता है, तो वहीं कुछ को अर्पित करने से समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। आइए जानते हैं किन चीजों को चढ़ाने से क्या लाभ मिलता है।
दूध- शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से आरोग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, तिल चढ़ाने से भी रोगों से मुक्ति मिलती है।
शक्कर – ऐश्वर्य और समृद्धि मिलती है, वहीं गन्ने का सर और चावल चढ़ाने से भी व्यक्ति के जीवन में समृद्धि बनी रहती है।
घी- शिवलिंग पर घी चढ़ाने से तेज की प्राप्ति होती है। वहीं, अगर शिवलिंग पर दही चढ़ाया जाता है तो इससे जीवन में उल्लास बना रहता है।
CYCLONE BIPARJOY : हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे
नाबालिग यौन शोषण केस, बृजभूषण को दिल्ली पुलिस की क्लीनचिट
CYCLONE BIPARJOY : हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे
नाबालिग यौन शोषण केस, बृजभूषण को दिल्ली पुलिस की क्लीनचिट
इत्र – शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से धर्म की प्राप्ति होती है। वहीं शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से व्यक्ति को धन-धान्य और भौतिक सुख प्राप्त होते हैं।
गेहूं और धतूरा – शिवलिंग पर गेहूं और धतूरा चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
केसर – शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
भांग और बेलपत्र – शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से बुराइयों से मुक्ति मिलती है और बेलपत्र चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं।
आंवलें का रस – इससे लम्बी उम्र का वरदान प्राप्त होता है। शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से सौंदर्य और लोकप्रियता मिलती है।
30 दिनों में मांगे सार्वजनिक व धार्मिक संगठनों से सुझाव
10 जिलों में आंधी-बारिश, 16 में हीटवेव अलर्ट
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम