KANPUR NEWS : तहसीलों में समाधान दिवस को लेकर अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही पर कमिश्नर डा. लोकेश एम (Commissioner Dr. Lokesh M) ने जमकर फटकार लगाई।
पुलिस कमिश्नर आवास के पास 4-टुकड़ों में मिला शव
MANIPUR VIOLENCE : डेढ़ महीने बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं
SNK गुटखा के मालिक समेत चार पर हत्या का केस
कमिश्नर डा. लोकेश एम (Commissioner Dr. Lokesh M) ने सख्त हिदायत दी कि अगली बार आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में किसी भी प्रकार की कमियां नहीं मिलनी चाहिए।
एसडीएम और तहसीलदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
समाधान दिवस (Samadhan Divas) में लोगों के बैठने और पानी पीने तक की व्यवस्था तक नहीं की गई थी। शिकायतकर्ताओं को लाइन में खड़ाकर ही उनकी शिकायत सुनी जा रही थी। इस पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा और तहसीलदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
एसडीएम और तहसीलदार द्वारा नहीं दिया गया कोई ध्यान
समाधान दिवस के मौके पर कमिश्नर (Commissioner) को बेहद कमियां मिली। कुछ लेखपाल अपना बस्ता नहीं लाए थे और जिनके पास मौके पर बस्ता था तो उनके पास जन सुनवाई रजिस्टर, सम्पत्ति रजिस्टर, वाद रजिस्टर, आज्ञा रजिस्टर भी नहीं थे। एसडीएम और तहसीलदार द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
SNK गुटखा के मालिक समेत चार पर हत्या का केस
30 दिनों में मांगे सार्वजनिक व धार्मिक संगठनों से सुझाव
शिकायतों पर भी नहीं दिया गया ध्यान
कमिश्नर (Commissioner) ने बताया कि पूर्व में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर को चेक किया गया। पाया गया कि कौन सा प्रार्थना पत्र किस अधिकारी को मार्क किया गया और जिन शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है, उसकी निस्तारण आख्या का रजिस्टर में उल्लेख तक नहीं किया गया और न ही एसडीएम, तहसीलदार द्वारा इसे सत्यापित कर इसकी ग्रेडिंग की गई।
इसके साथ ही जिन शिकायतों के निस्तारण का रजिस्टर में उल्लेख है, तो उनके निस्तारण की गुणवत्ता के बारे में शिकायतकर्ता से बात कर उसकी गुणवत्ता की पुष्टि तक नहीं की गई।
कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि
एसडीएम और तहसीलदार द्वारा समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को त्वरित रूप से निस्तारित नहीं किया जा रहा था। इस पर पब्लिक को प्राथमिकता पर सुनना चाहिए। गरीब जनता को इग्नोर नहीं किया जा सकता और तहसीलदार, नायब तहसीलदार का गरीब जनता के प्रति कैसा बर्ताव होना चाहिए, यह भी समझाया।
मौके पर टीम भेजकर
इस दौरान कमिश्नर ने 5 से 10 प्रकरणों को मौके पर टीम भेजकर ही निस्तारण करा दिया गया। कई शिकायतकर्ता खतौनी निकलवाने के लिए आवेदन लेकर आए थे, मौके पर ही उन्हें खतौनी उपलब्ध कराई गई।
10 जिलों में आंधी-बारिश, 16 में हीटवेव अलर्ट
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम