कानपुर के कल्याणपुर थाने के दरोगा ने बगैर पैसे सामान नहीं देने पर दुकानदार को पीटा और बवाल काटा। दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि सड़क पर जाकर दरोगा को अटेंड नहीं किया और बगैर पैसे दिए सामान नहीं पहुंचाया। VIDEO वायरल होने के बाद DCP ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
मानसिक तनाव से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो जरूर करें
समाधान दिवस पर लापरवाही बरतने पर कमिश्नर सख्त
पुलिस कमिश्नर आवास के पास 4-टुकड़ों में मिला शव
दुकान में CCTV लगा था। दरोगा के गाली-गलौज से लेकर मारपीट करने तक एक-एक हरकत कैमरे में कैद हो गई। इतना ही नहीं दुकान में मौजूद कर्मचारियों से मोबाइल से भी दरोगा की हरकतों का वीडियो बना लिया। दुकानदार ने दरोगा की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद कल्याणपुर थाने की पुलिस हरकत में आई और मामले का संज्ञान लिया। वीडियो के आधार पर ही दरोगा पर कार्रवाई की गई।
बाहर बुला रहे थे दरोगा
कल्याणपुर थाने के मसवानपुर में रहने वाले राकेश साहू का सराय चौराहे पर बालाजी स्वीट्स नाम से स्वीट हाउस और रेस्टोरेंट है। उनके आरोप हैं कि रविवार रात पनकी रोड चौकी में तैनात दरोगा सर्वेंद्र कुमार नशे की हालत में कार से दुकान के बाहर पहुंचे। पहले तो हूटर बजाया। फिर हॉर्न बजाकर उन्हें बुलाया, लेकिन वो सड़क पर नहीं गए। दुकान के काउंटर पर ही बैठे रहे।
पेमेंट करिए, सामान लीजिए
आरोप है कि इस बात को लेकर दरोगा सर्वेंद्र भड़क गया। गाली-गलौज करते हुए कार से उतरा। इसके बाद दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी। दुकानदार ने कहा कि सड़क पर कैसे सामान पहुंचाया जा सकता है…? आपको जो चाहिए यहां आकर बताइए और पेमेंट कीजिए। इसके बाद आपका सामान गाड़ी में पहुंचा दिया जाएगा।
कंट्रोल रूम से शिकायत
होटल मालिक और ग्राहकों के विरोध करने पर भी दरोगा ने गाली गलौज बंद नहीं की। इस पर होटल मालिक ने कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरोगा को वहां से लेकर चली गई। DCP ने सोमवार सुबह दरोगा का सस्पेंड कर दिया। वायरल वीडियो और प्राइमरी जांच में दरोगा पर लगे सभी आरोप सही पाए गए थे।
नहीं दर्ज की FIR
मामले में पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही आरोपी दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। लेकिन थाना प्रभारी ने कहा कि दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। अब मामले में दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी। इतना ही नहीं, दुकानदार को भी फटकार लगाई कि नेतागीरी की तो तुम्हारे खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।
जानिए, पंचामृत और चरणामृत में क्या है अंतर
भगवान को भोग लगाते समय बोलें ये मंत्र
पढ़िए साप्ताहिक पंचांग, रथ यात्रा
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम