ARTI PANDEY
क्रिकेट (Cricket) में हूटिंग और फिर यार्कर गेंद पर बोल्ड होने से नाराज बल्लेबाज ने बाॅलर को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मामला घाटमपुर (Ghatampur) के रहटी डेरा गांव का है और मृतक का नाम सचिन उम्र 14 वर्ष है।
RATH YATRA में शामिल होने का पुण्य 100 यज्ञों के समान
पढ़िए साप्ताहिक पंचांग, रथ यात्रा
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम
वारदात के आरोपी मौके से फरार हो गया। साथ खेल रहे लड़कों ने परिजनों ने इस बात की सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने शव को घर के बाहर रखकर हंगामा कर दिया। परिजन डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। रात करीब 10 बजे पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ACP दिनेश कुमार शुक्ला का कहना है कि अभी तक परिजनों की तरफ से कई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शाम पांच बजे गया था मैदान
सचिन छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था। सोमवार शाम करीब 5 बजे गांव में वह गांव के कुछ लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। पड़ोस का हरगोविंद बैटिंग (BATTING) कर रहा था और सचिन (14) बॉलिंग कर रहा था। इस दौरान उसने हरगोविंद को क्लीन बोल्ड कर दिया। आउट होने के बाद भी हरगोविंद बैट नहीं छोड़ रहा था। इस बात को लेकर हरगोविंद और सचिन में पहले कहासुनी हुई। फिर मारपीट होने लगी। आस-पास के लड़कों ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने नहीं। इसके बाद हरगोविंद ने क्रिकेट पिच पर ही सचिन को पिटा। फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
जानिए, पंचामृत और चरणामृत में क्या है अंतर
भगवान को भोग लगाते समय बोलें ये मंत्र
मानसिक तनाव से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो जरूर करें
सचिन के दोस्तों ने ही मारपीट वाली बात बताई
सचिन के पिता मोहन सिंह ने बताया, ”बेटे के दोस्त के पिता ने फोन कर बताया कि मैदान में सचिन बेहोश हो गया है। उसकी हालत ठीक नहीं है। इसके बाद हम भागे-भागे वहां पहुंचे। सचिन को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सचिन के दोस्तों से बातचीत की। तब जाकर क्रिकेट पिच पर मारपीट वाली घटना का पता चला। दोस्तों ने बताया कि हरगोविंद ने सचिन की गला दबाकर हत्या की है।
जानें-मां शैलपुत्री की उत्पत्ति की कथा एवं महत्व
नीलाब्जा चौधरी जेसीपी अपराध कानपुर कमिश्नरेट
बिना पैसे मिठाई नहीं दी तो दरोगा ने पीटा, दरोगा सस्पेंड
समाधान दिवस पर लापरवाही बरतने पर कमिश्नर सख्त
पुलिस कमिश्नर आवास के पास 4-टुकड़ों में मिला शव