Ahmedabad Jagannath Rath Yatra : गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकाली गई। मगर इस रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।
मानक बगैर तन रही इमारतों पर केडीए वीसी विशाख जी सख्त
क्यों अधूरी रह गई थी भगवान की मूर्तियां?, जानिए कथा
RATH YATRA में शामिल होने का पुण्य 100 यज्ञों के समान
अचानक से बालकनी टूट गई
जानकारी मिल रही है कि, जब रथ यात्रा रास्तों से गुजर रही थी तो इसी दौरान एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी अचानक से टूट गई। हादसे के वक्त बालकनी पर लोगों की मौजूदगी भी थी। जो बालकनी टूटने से मलबे के साथ नीचे आकर गिरे। इसके अलावा रथ यात्रा में शामिल नीचे मौजूद लोग भी मलबे की चपेट में आए। अचानक हुए हादसे से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीमें
लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे में 10 से 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी लोगों को सुरक्षा सुनिक्षित की गई। साथ ही घायलों को इलाज मुहैया कराया गया। घायलों में बच्चे भी शामिल बताए जाते हैं। हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हुईं थीं।
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम
नाराज बल्लेबाज ने बाॅलर को पीटा, मौत