bhim army chief shot : यूपी के देवबंद में भीम आर्मी चीफ (Bhim Army chief) चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) पर जानलेवा हमला हुआ है। उनकी कमर में गोली लगी है, घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने हमले के बाद कहा,”मुझे अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी।”
अरबपति सर्राफा व्यापारियों को आईटी रेड की खबर पहले ही लग गई थी
वहीं सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने 3 संदिग्ध हिरासत में लिए हैं। पुलिस सोर्स के मुताबिक, एक कार भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल हमले में किया गया था। फिलहाल पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। चंद्रशेखर ने बताया कि जब एक के बाद उन पर फायरिंग हुई तो वह घबरा गए। तुरंत SSP सहारनपुर को फोन कर हमले की सूचना दी।
SSP ने भी तुरंत पुलिस को अलर्ट कर दिया और मौके पर पुलिस पहुंच गई। चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। भीम आर्मी सूत्रों का कहना है कि चंद्रशेखर ने भी आरोपी युवकों को पहचान लिया है। करीब 12 बजे तक SSP विपिन ताडा देवबंद में डटे रहे और मामले की गहनता से खुद ही जांच की।
गोरखपुर सांसद रवि किशन की बेटी ISHITA SHUKLA क्यों हो रही ट्रेंड ?
पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी का छापा
ड्राइवर के नाम पर ही 200 करोड़ का सोना
हमलावर तीनों युवक देवबंद के ही
घटनास्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर मिरगपुर गांव में एक गुर्जर युवक के घर के बाहर कार छोड़कर फरार हो गए। युवक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। युवक घर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। जिसके बाद युवक ने बताया कि हमलावर तीनों युवक देवबंद के ही हैं और वह उसके साथ पढ़ते थे। लेकिन उसे फंसाने के लिए उसके घर के बाहर गाड़ी छोड़ गए है।
युवक ने तीनों युवकों के नाम, पता और फोन नंबर तक पुलिस को दिए हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
विपक्ष BJP पर हमलावर, अखिलेश चंद्रशेखर से मिलेंगे
चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad)पर हमले के बाद विपक्षी नेता BJP पर हमलावर हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और राकेश टिकैत कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। अखिलेश यादव और रालोद विधायक चंद्रशेखर से मिलने पहुंच सकते हैं।
जानें जूं की समस्या से निजात पाने के घरेलू उपाय
क्या है मंदिरों में लगी घंटी का महत्व, जानिए
पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड से पहुंचे समर्थक
चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad)पर जानलेवा हमले की खबर सुनने के बाद पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड से भीम आर्मी समर्थकों का जिला अस्पताल में पहुंचना देर रात तक जारी रहा। समर्थक अपने नेता पर जानलेवा हमले को लेकर आक्रोशित दिखाई दिए।
कई बार नारेबाजी हुई। आईसीयू में भर्ती चंद्रशेखर(Chandrashekhar Azad) से मिलने के लिए भारी भीड़ रात दो बजे तक रही। चंद्रशेखर ने भी समर्थकों से बार-बार शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। हमलावरों को प्रति समर्थकों का गुस्सा साफ दिखाई दिया। कई बार समर्थक आईसीयू के बाहर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासन पर हमलावर होते दिखाई दिए।
छूकर निकलकर गई गोली..बच गई जान
स्विफ्ट डिजायर युवक चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) को जान से मारने के इरादे से आए थे। लेकिन गनीमत रही कि गोली उन्हें छूकर निकल गई। फॉरच्यूनर गाड़ी में बैठे चंद्रशेखर रावण की खिड़की को भेदते हुए गोली उनकी बायी साइड छूकर सीट में जा घुसी। लेकिन हमलावरों ने एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग की। हमलावर गाड़ी सहित फरार हो गए।