KANPUR NEWS : शासन ने शहर के तेजतर्रार अफसरों का तबादला कर दिया है। काफी समय से तैनात लोकप्रिय अफसर एडीएम सिटी अतुल कुमार (ADM City Atul Kumar) का गौतमबुद्ध नगर तबादला कर दिया गया है।
उन्हें यहां एडीएम फाइनेंस की जिम्मेदारी दी गई है। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने कोरोना काल में काफी कार्य किया] जिससे कई मरीजों की जान बचाई जा सकी। वहीं पीलीभीत में एडीएम फाइनेंस रहे राजेश को एडीएम सिटी (ADM CITY) पद पर तैनाती दी गई है।
INDIANA JONES AND THE DIAL OF DESTINY REVIEW
BHIM ARMY CHIEF SHOT : मुझे अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी : CHANDRASHEKHAR AZAD
अरबपति सर्राफा व्यापारियों को आईटी रेड की खबर पहले ही लग गई थी
अपर नगर आयुक्त का ट्रांसफर
नगर निगम में तैनात अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी को एडीएम फाइनेंस मेरठ पद पर भेजा गया है। उनकी जगह पर बागपत में तैनात प्रतिपाल सिंह को चार्ज दिया गया है। एडीएम सप्लाई सतीश त्रिपाठी को अयोध्या भेजा गया है।
डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स का ट्रांसफर
कोविड काल के दौरान 8 जून 2020 को ग्रीनपार्क स्टेडियम का कार्यभार संभालने वाली उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक का शुक्रवार लखनऊ तबादला हो गया। यह तबादला शासन स्तर से किया गया है। उनके स्थान पर आरएन सिंह को यहां का चार्ज सौंपा है जोकि लखनऊ स्थित खेल निदेशालय में अभी तक थे। तेज तर्रार होने के कारण कई बार खेल से जुड़े लोगों मे उनपर कई तरह के आरोप भी लगाए, जिसके कारण वह कई बार विवादों मे घिरी।
गोरखपुर सांसद रवि किशन की बेटी ISHITA SHUKLA क्यों हो रही ट्रेंड ?
पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी का छापा
ड्राइवर के नाम पर ही 200 करोड़ का सोना
झांसी भेजी गईं अपर नगर आयुक्त
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन की शिकायत पर शहरी विकास विभाग ने अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता को नगर निगम कानपुर से हटाकर झांसी भेज दिया है। इसके अलावा उप नगर आयुक्त मयंक यादव का भी गैर जनपद तबादला किया गया है। इसके साथ ही लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी सहित कई राजस्व निरीक्षकों का भी तबादला गैर जनपद हुआ है।