Kanpur ADCP Traffic gave instructions : कानपुर (Kanpur) में बढ़ रही ई रिक्शा की तादाद लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। लेकिन उससे बड़ी मुसीबत नाबालिग ई रिक्शा चालक है। जो शहर की सड़कों पर जाम और हादसों का कारण बनते हैं।
तेजतर्रार अफसर एडीएम सिटी अतुल कुमार और अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी का तबादला
INDIANA JONES AND THE DIAL OF DESTINY REVIEW
सीज करने के निर्देश
यातायात पुलिस (Traffic Ppolice) ने इन पर अंकुश लगाने के लिए ई रिक्शा (Electric Rickshaw) सीज करने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही नाबालिग लड़के ई-रिक्शा ना चलाएं इसके लिए यातायात पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक मृगांक शेखर पाठक (ADCP Traffic Mrigank Shekhar Pathak) ने साफ निर्देश दिए हैं ,की नाबालिग ई रिक्शा चालक को पकड़ने पर तुरंत ई रिक्शा सीज करने की कार्रवाई की जाए।
BHIM ARMY CHIEF SHOT : मुझे अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी : CHANDRASHEKHAR AZAD
अरबपति सर्राफा व्यापारियों को आईटी रेड की खबर पहले ही लग गई थी
कानपुर शहर में 50 लाख से ज्यादा की आबादी है। रोजाना शहरवासियों को अन्य- अन्य कमर्शियल वाहनों का प्रयोग करके अपने गंतव्य तक पहुंचना होता है। ऐसे में पिछले एक साल के भीतर शहर में ई रिक्शा की तादाद बहुत तेजी से बढ़ी है । ऐसे में ई रिक्शा की बढ़ती तादाद से शहर में जाम की समस्या भी बढ़ गई है। लेकिन ई रिक्शा से होने वाले हादसे का सबसे बड़े कारण ई रिक्शा चलाने वाले नाबालिग बने हैं।
TSI को दिए गए हैं निर्देश
उन्होंने कहा की ऐसी शिकायतें आए दिन आती हैं, कि ई रिक्शा चालक नाबालिग है और वह सड़क पर बेतरतीब ई रिक्शा दौड़ा रहे हैं। ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जाम और हादसों का कारण बन रहे हैं। इसलिए सभी TSI को निर्देश दिए गए हैं ,कि यदि वह ऐसा कहीं भी देखें की ई रिक्शा चालक नाबालिग है, तो तुरंत ई रिक्शे को सीज कर दें। उन्होंने यह भी कहा की नाबालिग ई रिक्शा ना चलाएं इसके लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने अपील की है, कि ई रिक्शा कंपनी के लोग इस बात का ध्यान रखें की नाबालिग चालकों को ई रिक्शा ना दें ।
गोरखपुर सांसद रवि किशन की बेटी ISHITA SHUKLA क्यों हो रही ट्रेंड ?
पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी का छापा
ड्राइवर के नाम पर ही 200 करोड़ का सोना