KANPUR NEWS : नरवल तहसील में एसीएम सप्तम ऋषभ वर्मा को नरवल उपजिलाधिकारी बनाया गया है। इस सम्बंध में कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी (DM Visahkh Ji) ने आदेश जारी किया है। उपजिलाधिकारी नरवल रहे गुलाब चंद्र अग्रहरि का तबादला मुख्यमंत्री कार्यालय किया गया है।
कानपुर ADCP ट्रैफिक ने दिए निर्देश
तेजतर्रार अफसर एडीएम सिटी अतुल कुमार और अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी का तबादला
समस्या निस्तारण करना पहली प्राथमिकता
नरवल तहसील में चार्ज संभालते ही नवागत एसडीएम ऋषभ वर्मा का स्वागत करने और मुलाकात करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र अग्रहरि के स्थानांतरण होने के बाद ऋषभ वर्मा ने चार्ज संभाला है। चार्ज संभालते ही एसडीएम ऋषभ वर्मा (SDM Rishabh Verma) ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि आमजनमानस की समस्या निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
INDIANA JONES AND THE DIAL OF DESTINY REVIEW
BHIM ARMY CHIEF SHOT : मुझे अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी : CHANDRASHEKHAR AZAD
अरबपति सर्राफा व्यापारियों को आईटी रेड की खबर पहले ही लग गई थी
एसडीएम ने कहा- देरी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
इस दौरान एसडीएम ऋषभ वर्मा (SDM Rishabh Verma) ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश देते हुए कहाकि, सरकारी कामों में देरी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर आता है, उसकी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लंबित करने की परंपरा अब उनके द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोरखपुर सांसद रवि किशन की बेटी ISHITA SHUKLA क्यों हो रही ट्रेंड ?
पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी का छापा
ड्राइवर के नाम पर ही 200 करोड़ का सोना