India vs Kuwait Football, SAFF Championship Final 2023: भारतीय फुटबॉल टीम ने कुवैत ind vs kuwait final को सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship ) के फाइनल में हराया। इस जीत के साथ उसने नौवीं बार खिताब जीता।
पेनल्टी शूटआउट में भारत ने कुवैत को 5-4 से हराया। दोनों टीमें 90 मिनट तक श्री कांतीरवा स्टेडियम में 1-1 की बराबरी पर रहीं। तीस मिनट अतिरिक्त समय में भी कोई टीम दूसरा गोल नहीं लगा सकी। ऐसे में पेनल्टी शूटआउट में मैच का फैसला हुआ। वहां भारत ने 5-4 से बाजी मारी।
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह का शानदार प्रदर्शन (SAFF Championship)
भारतीय फुटबॉल टीम (indian football team) ने गोलकीपर गुरप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सैफ चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीता। मंगलवार (चार जुलाई) को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में उसने कुवैत (kuwait) को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी और कुल नौवीं बार खिताब जीता। दोनों टीमें 90 मिनट तक 1-1 से बराबरी पर रहीं। तीस मिनट अतिरिक्त समय में भी कोई टीम दूसरा गोल नहीं लगा सकी। ऐसे में पेनल्टी शूटआउट में मैच का फैसला हुआ। वहां भारत ने 5–4 से जीता SAFF Championship 2023 final.
करौली आश्रम आए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
काशी बाबा विश्वनाथ धाम दर्शन करने जा रहे हैं तो यह नियम जरूर जाने लें
सावन के पहले मंगलवार पर करें ये विशेष उपाय, बन जाएंगे…
सडन डेथ में हुआ मैच का फैसला
पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल मारने के मौके मिलते हैं। इसमें चूकने वाली टीम मैच हार जाती है। निर्धारित पांच-पांच शॉट के बाद दोनों टीमें चार-चार की बराबरी पर थीं। भारत के लिए उदांता सिंह और कुवैत के मोहम्मद अब्दुल्ला गोल करने से चूक गए थे। चार-चार की बराबरी के बाद सडन डेथ की बारी आई। इसमें जो टीम गोल करने से चूकती है वह सीधे हार जाती है। उसे दूसरा मौका नहीं मिलता है। सडन डेथ में भारत के लिए नाओरेम महेश सिंह ने गोल किया। वहीं, कुवैत के कप्तान खालिद का शॉट भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने रोक दिया। वह टीम इंडिया के हीरो बन गए।
डायबिटीज से लेकर पेट तक की कई समस्याएं दूर करता है बेलपत्र, जानें…
गाली दी…तो मार डाला, कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
नौ बार विजेता और चार बार उप विजेता (SAFF Championship)
भारत ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में जीत हासिल की थी। भारत ने टूर्नामेंट के 14 वर्षों में नौ बार विजेता और चार बार उप विजेता रहा है। गुरप्रीत सिंह संधू ने रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन किया और कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम का आखिरी शॉट रोक दिया।