KANPUR CRIME NEWS : कानपुर (KANPUR) देहात में चचेरे भाई को शराब पीने से रोकने पर चचेरे भाई ने पहले अपने बुजर्ग भाई की लाठी-डडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी भाभी को भी मार डाला।
SDM मौर्य का समाज पर पड़ रहा गहरा असर!
सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं पंचामृत, जानें विधि
“आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें……
लाठी-डडों से पीटकर हत्या
थाना मंगलपुर के ग्राम चिरखिरी में रामप्रकाश (70) परिवार के साथ रहते हैं। उनके चचेरे भाई मोहनलाल (69) के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। शनिवार देर रात भी रामप्रकाश का शराब के नशे में चचेरे भाई मोहनलाल से विवाद हो गया। रामप्रकाश अपने भाई मोहनलाल को शराब पीने से मना करते थे। इसी बात से नाराज होकर मोहनलाल ने रविवार की सुबह सोते समय लाठी-डडों से पीटकर रामप्रकाश की हत्या कर दी।
आरोपी फरार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
NAG PANCHAMI 2023: कब है नाग पंचमी पर्व? जानिए…
शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय करें लिंगाष्टकम् का पाठ, पूरी होगी मनोकामना
धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया है
जान चली गई
मोहनलाल ने अपने भाई रामप्रकाश को मारने के बाद अपनी भाभी व रामप्रकाश की पत्नी मालती देवी (68) को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उसने मालती देवी को इतना मारा कि उनकी मौत नहीं हो गई। वहीं दोनों को मारने के बाद मोहनलाल मौके से फरार हो गया। जिस समय यह घटना हुई, उस समय इन तीनाें के अलावा रामप्रकाश के बेटा-बहू भी घर में मौजूद थे। वह दाेनों घर के ऊपरी मंजिल में सो रहे थे। सुबह लहूलुहान शवों को देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी बोले-
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि डायल 112 पर दंपति की हत्या की सूचना मिली थी। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि रामप्रकाश का विवाद उसके चचेरे भाई मोहनलाल से आए दिन होता रहता था। शनिवार की देर रात शराब के नशे में मोहनलाल का विवाद रामपकाश से हो गया था। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। हत्यारोपी की तलाश में टीम लगा दी गई है। जल्द गिरफ्तार हो जाएगी।
लगातार चश्मा पहनने से पड़ गए हैं निशान, तो..
40 लाख रूपये की जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर
THE NEW INSTAGRAM APP LAUNCHES