KANPUR NEWS : कानपुर (KANPUR) के भैरव घाट पर बिजली के पोल पर चढ़कर युवक और नाबालिग गंगा में मौत की छलांग लगाते हैं। गंगा में जल स्तर ज्यादा होने के चलते पानी मंदिर की सीढ़ियों तक आ जाता है। घाट किनारे एक बिजली का पोल लगा है, लेकिन कई सालों से उसमें लाइन बंद पड़ी है।
ज्योति मौर्य के साथ अफेयर…मुश्किल में फंसे कमांडेंट मनीष दुबे
SDM मौर्य का समाज पर पड़ रहा गहरा असर!
युवक और नाबालिग रोजाना खंभे में चढ़कर गंगा में छलांग लगाकर स्टंटबाजी करते हैं। घाट पर मौजूद लोग भी स्टंटबाजी करने वालों को इनाम देकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं। इतना ही नहीं लाइव वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं।
एक के बाद एक युवक बिजली के पोल पर चढ़कर गंगा में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद भीड़ तमाशा देख रही है। घाट पर मौजूद ग्वालटोली थाने की पुलिस या पिकेट वालों ने भी कभी स्टंटबाजों को रोकने का प्रयास नहीं किया। जब कोई हादसा होता है तो इसके बाद पुलिस सक्रियता बरतती है।
सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं पंचामृत, जानें विधि
“आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें……
NAG PANCHAMI 2023: कब है नाग पंचमी पर्व? जानिए…
कमिश्नर ने कहा…
मामले की जानकारी लेने पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand) ने कहा कि इस तरह की स्टंटबाजी जानलेवा है। इससे किसी की भी जान जा सकती है। गंभीर रूप से घायल हो सकता है। इसे रोकने के लिए ग्वालटोली थाने की पुलिस को निर्देश दिया गया है। अगर कोई स्टंट करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय करें लिंगाष्टकम् का पाठ, पूरी होगी मनोकामना
धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया है