Oommen Chandy News- लंबी बीमारी के कारण 79 वर्षीय केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी (Oommen Chandy) का मंगलवार सुबह निधन हो गया है. Oommen Chandy को दक्षिण भारत और खासतौर पर केरल की राजनीति में कांग्रेस (CONRESS) का मजबूत हथियार माना जाता था. इसलिए, भाजपा के खिलाफ एक विपक्षी गठबंधन बनाने की कोशिश के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
GSVM MEDICAL COLLEGE को A रेटिंग
13 लाख के स्टांप घोटाले में नपेंगे तत्कालीन एसडीएम सदर
KDMA WORLD SCHOOL की मान्यता रद करने का डीएम ने क्यों दिया आदेश ?
सावन शिवरात्रि पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इन राशियों…
IGRS में लापरवाही पर 10 विभागों को नोटिस
“अप्पा नहीं रहे”
ओमान चांडी के बेटे चांडी ओमान ने एक फेसबुक पोस्ट में उनके समर्थकों को उनके निधन की जानकारी दी है। ओमान ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट पोस्ट की, “अप्पा नहीं रहे।” उन्होंने इससे अधिक विवरण नहीं दिया है। चांडी काफी समय से बीमार था। उनका उपचार पिछले अक्टूबर से बर्लिन, जर्मनी के चेरिएट हॉस्पिटल में चल रहा था। वे पिछले कुछ समय से बेंगलूरु में एक हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया।
दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे चांडी Oommen Chandy News
ओमान चांडी कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे. वे दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे. 1970 मे पहली बार विधायक रहे चांडी कभी विधानसभा चुनाव नहीं हारे. उनके नाम पर लगातार 53 साल विधायक रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वह पुथुप्पली विधानसभा क्षेत्र से 11 बार लगातार चुनाव जीते हैं.
यूपी में भीषण बारिश-बाढ़, 71 ट्रेनें कैंसिल, स्कूलों की छुट्टी
जानें क्या होती है डायबिटिक रेटिनोपैथी
“आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें……
NAG PANCHAMI 2023: कब है नाग पंचमी पर्व? जानिए…
लॉ डिग्रीधारी मुख्यमंत्री रहे थे चांडी
केरल (KERALA) के कोट्टायम जिले के कुमारकोम में जन्मे चांडी ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिसके पास लॉ की डिग्री थी. उन्होंने सरकारी लॉ कॉलेज से LLB की थी. मुख्यमंत्री रहने के अलावा वे कांग्रेस के नेत विपक्ष भी रहे हैं. साथ ही उन्होंने वित्त, गृह और श्रम जैसे राज्य में महत्वपूर्ण मंत्रालय भी संभाले थे. उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं.