सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा, पत्रकार (Journalist) या रिपोर्टर (reporter) होने का मतलब ये नहीं है कि आपके पास कानून अपने हाथ में लेने का लाइसेंस है। शीर्ष अदालत ने एक पत्रकार (Journalist) की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की।
डीएम विशाख जी ने जिला प्रबोशन अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर केंद्र सरकार को ‘सुप्रीम’फटकार
PROJECT K PRABHAS POSTER OUT: सामने आया प्रभास का लुक
पत्रकार (Journalist) ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अग्रिम जमानत देने से इनकार के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की खंडपीठ के समक्ष पत्रकार (Journalist) के वकील ने बताया कि उनका मुवक्किल एक मान्यता प्राप्त संवाददाता है।
शीघ्र विवाह के लिए लड़कियां सावन गुरुवार पर करें ये उपाय
MALMAS 2023: मलमास में इन राशियों पर बरसेगी कृपा, मिलेगा..
भाजपा नेता ने सरकार को लगाया ‘चूना’
26 जुलाई 2021 को एक दैनिक अखबार में छपी खबर में नवजात बच्चे की अवैध बिक्री से जुड़े एक रैकेट का पर्दाफाश किया था। जवाबी कार्रवाई में आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उस पर खबर दबाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा। पत्रकार (Journalist) ने कहा, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पहले याचिकाकर्ता और अन्य पत्रकारों को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। पीठ ने कहा, याचिकाकर्ता अब अंतरिम सुरक्षा का हकदार नहीं है। याचिकाकर्ता दूसरे मामलों में भी शामिल है। इसके अलावा, राज्य के वकील के अनुसार उसके खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में उसे हिरासत में लेने की जरूरत है इस पर जांच अधिकारी को विचार करना है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा-आरोपों के अनुसार, फिरौती 50 लाख रुपये की मांगी गई थी और भुगतान की गई रकम केवल 50,000 रुपये थी। ये शिकायतकर्ता की तरफ से एफआईआर में दिया गया अविश्वसनीय बयान है। इस पर जस्टिस बोपन्ना ने कहा, इन दिनों कुछ भी विश्वसनीय या अविश्वसनीय नहीं है।