KANPUR NEWS : लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड (Limca Book of National Records) में अपना नाम दर्ज करा चुके IAS अमित गुप्ता को कानपुर मंडल का कमिश्नर (IAS Amit Gupta as commissioner of Kanpur division) बनाया गया है। उन्होंने चार्ज भी संभाल लिया है।KANPUR NEWS
उन्होंने बताया कि यूपी में सबसे ज्यादा जिलों में DM रहने का रिकॉर्ड उन्होंने कायम किया है। ललितपुर में ही उनका सबसे छोटा 8 दिन का कार्यकाल भी रहा है। वहीं अब तक वे 4 मंडलों के कमिश्नर भी रह चुके हैं। उनके अब तक के कार्यकाल के बारे में पढ़ते हैं..
जानें, 26 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है करगिल विजय दिवस?
फिल्म ‘दोनों’ का टीजर रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी से लड़ाएंगे इश्क
इन 14 जिलों में बतौर DM रही है तैनाती (KANPUR NEWS)
2000 बैच के IAS अमित गुप्ता ग्वालियर के मूल निवासी हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में स्नातक भी किया है। पब्लिक अफेयर में मास्टर भी किया है। 5 साल की सेवा के बाद 8 मार्च 2005 को उन्हें पहली बार हमीरपुर का कलेक्टर बनाया गया।
ललितपुर का रहा सबसे छोटा कार्यकाल (KANPUR NEWS)
बतौर DM 14 जिलों में सबसे लंबा पौने दो साल का कार्यकाल बदायूं में रहा है। जबकि आठ दिन का सबसे छोटा कार्यकाल ललितपुर में रहा। बदायूं और रायबरेली में उन्होंने विकास योजनाओं के अमल में तकनीक के कई अनूठे प्रयोग किए। 15 साल की सर्विस में 14 जिलों के डीएम (DM) रहने के बाद वर्ष-2015 में उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बतौर IAS उन्होंने सहायक मजिस्ट्रेट/सहायक कलेक्टर के रूप में मेरठ से काम शुरू किया, इसके बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट आगरा रहे।
मारपीट के विरोध में हड़ताल पर लेखपाल
ईशान किशन ने ऋषभ पंत के बल्ले से लगाया करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक?
आगरा में सीडीओ के बाद कमिश्नर भी रहे (KANPUR NEWS)
मुख्य विकास अधिकारी आगरा, जालौन के साथ जिलाधिकारी हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, कन्नौज, प्रतापगढ, इटावा, महाराजगंज, फिरोजाबाद, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बिजनौर, पीलीभीत, रायबरेली में काम कर चुके हैं। शासन में तकनीकी शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, चिकित्सा शिक्षा और विशेष सचिव, सचिव मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। (KANPUR NEWS)
राजस्व कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा जा रहा
AAP MP SANJAY SINGH SUSPENDED FROM RAJYA SABHA