Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani Review के साथ निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने सात साल बाद निर्देशन में वापसी की है। इस बीच उन्होंने ओटीटी के लिए निर्देशन किया, मगर सिनेमाघरों में उनके डायरेक्शन में बनी आखिरी रिलीज 2016 में आयी ऐ दिल है मुश्किल है। रोमांटिक फिल्म बना चुके करण इस बार राकी और रानी की प्रेम कहानी में इन दोनों जॉनर का मिश्रण लेकर आए हैं। Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani Review
अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर किया भद्दा कमेंट
बजट अभाव के कारण आईसीयू में है शहर का जेके कैंसर संस्थान
अगस्त में मनाया जाएगा रक्षाबंधन, पढ़िए मासिक व्रत-त्योहार सूची
क्या है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्टोरी? (Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani Review)
कहानी है रॉकी और रानी के प्रेम की, लेकिन परिवार के बिना प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ सकती है। कहानी शुरू होती है दिल्ली के रहने वाले रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) के साथ, जिसका जीवन में लक्ष्य अपनी बॉडी बनाना और अजीबोगरीब अतरंगी कपड़े पहना। MOVIES REVIEW
Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani Review वहीं, रानी चटर्जी (आलिया भट्ट) महत्वाकांक्षी है। न्यूज चैनल में एंकर है। दोनों की मुलाकात होती है उनके दादा-दादी की वजह से। रॉकी के दादा कंवल (धर्मेंद्र) और रानी की दादी जामिनी (शबाना आजमी) किसी जमाने में एक-दूसरे से प्यार किया करते थे, लेकिन दोनों की शादी अलग-अलग जगहों पर हो गई थी। MOVIE REVIEW
BOLLYWOOD NEWS अब रॉकी और रानी ( Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani) उन्हें मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्हें आपस में प्यार हो जाता है। रॉकी और रानी को इस बात का एहसास है कि दोनों के परिवार का रहन-सहन, संस्कृतियां एक-दूसरे से बिल्कुल मेल नहीं खाते हैं। ऐसे में परिवार को वह कैसे इस रिश्ते के लिए तैयार करेंगे। Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani Review
KRITI SANON BIRTHDAY: बर्थडे पर एक्ट्रेस ने लॉन्च किया ब्यूटी ब्रांड
लाल DIARY के पन्ने खुले तो अच्छे अच्छे निपट जाएँगे
RRR 2 : 2025 में शुरू होगा प्री-प्रोडक्शन वर्क
BARCELONA : IN A FRIENDLY SEASON AGAINST BARCELONA IN THE UNITED STATES
इस बीच बातों-बातों में आइडिया निकलकर आता है कि क्यों न दोनों एक-दूसरे के परिवार के साथ तीन महीने बिताएं, ताकि उन्हें और उनके परिवार वालों को यह बात समझ में आए कि क्या वह आगे एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिता पाएंगे? दोनों एक-दूसरे के परिवार को इंप्रेस करने के लिए पहुंच जाते हैं। क्या दोनों एक-दूसरे के परिवार का दिल जीत पाएंगे? कहानी इस पर आगे बढ़ती है।
करण ने कॉमेडी और भावनात्मक दृश्यों के बीच दो परिवारों को लेकर जो संतुलन बनाया है, वह सराहनीय है। रॉकी जहां, रानी के गंभीर स्वभाव वाले सदस्यों के बीच रहकर हंसाता है। वहीं रानी, रॉकी के परिवार के बीच रहकर कुछ गंभीर दृश्य लेकर आती है। Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani Review
धर्मेंद्र भावुक दृश्यों में अपने साथ शामिल कर लेते हैं। हालांकि, धर्मेंद्र और शबाना के बीच किसिंग सीन की जरूरत नहीं लगती है। दादी के होते हुए रॉकी का अपने दादा को उनके पहले प्यार से मिलवाने वाले दृश्य थोड़े अटपटे लगते हैं। अजीब यह भी लगता है की रॉकी की दादी धनलक्ष्मी अपने पति को उसको पूर्व प्रेमिका से मिलने के क्यों नहीं रोकती है? Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani Review
Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani Review फिल्म का पहला हिस्सा बहुत धीमा है। दोनों परिवारों का इंट्रोडक्शन सीन, रॉकी और रानी के बीच पनपता प्यार और पूर्व प्रेमियों को मिलाने वाले सीन में ही चला जाता है। पहले हिस्से में नये से ज्यादा पुराने गाने- मस्त बहारों का मैं आशिक़…, मेरी प्यारी बिंदु…, हवा के साथ साथ…, अभी ना जाओ छोड़ कर…, ये शाम मस्तानी… सुनाई देते हैं, जो कई बार मजेदार लगते हैं, लेकिन कुछ देर बाद उबाऊ लगने लगते है।
ट्रेलर में दिखाये गये लगभग 80 प्रतिशत दृश्य इंटरवल से पहले ही नजर आ जाते हैं। फिल्म के प्रमोशन में इस्तेमाल किये गये झुमका… और तुम मिले… गाने भी पहले हिस्से में ही दिखा दिये गये हैं, जिसके चलते इंटरवल से पहले की फिल्म देखी-देखी लगती है। Rocky Aur Rani Kii Pem Kahaani Review
अवधि: 2 घंटा 48 मिनट
उत्तर प्रदेश में मणिपुर जैसी घटना
पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत
KANPUR NEWS: हाईकोर्ट पहुंचा BAR ASSOCIATION ELECTION का मामला
दलालों से नहीं ली दवाई तो पिट गए मरीज, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर कमिश्नर के नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड